Friday, April 26, 2024
HomeMadhya PradeshMadhyapradesh -महाराष्ट्र- छत्तीसगढ़ का 43 लाख का इनामी नक्सली गणेश मुठभेड़ में...

Madhyapradesh -महाराष्ट्र- छत्तीसगढ़ का 43 लाख का इनामी नक्सली गणेश मुठभेड़ में हुआ ढेर

- Advertisement -

Madhyapradesh: भोपाल। मध्य प्रदेश महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ में आतंक(aatank) का पर्याय बना नक्सली को बालाघाट मंडला सीमा(seema) पर पुलिस ने दो नक्सलियों को मुठभेड़ (muthbhed) में मार गिराया है बताया जाता है कि 3 राज्यों में मिलाकर तिरालिस लाख का इनाम घोषित किया गया था.

- Advertisement -

बता दें कि मध्यप्रदेश के बालाघाट मंडला(balaghat mandala) के जंगल में नक्सली लगातार अपनी मौजूदगी बनाए हुए हैं और पुलिस पार्टी(police party) को नुकसान पहुंचाने का प्रयास भी कर रहे हैं बताया जाता है कि सुख खारवा मंडला के जंगल (jungle) में हाथ फोर्स (force) की सर्चिंग तीन व नक्सलियों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई थी इस दौरान दोनों तरफ से हुई मुठभेड़ में नक्सलियों को नुकसान उठाना पड़ा है जिसमें दो इनामी नक्सलियों की मौके पर मौत होने की बात कही जा रही वही पुलिस एक नक्सली को गोली लगने से वह घायल हो गया है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. Madhyapradesh

बता दें कि कान्हा भोरम दलम के वर्दीधारी नक्सलियों की सुख खारवा मंडला के जंगल में होने की सूचना पुलिस को मिली जिसके बाद हाथ पोस्ट की सर्चिंग पार्टी को जंगल में रवाना किया गया यहां पर सर्चिंग के दौरान नक्सलियों ने सर्चिंग पार्टी को देख उनके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद हाईकोर्ट ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें 2 नक्सलियों की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य नक्सली को गोली लगने से घायल हो गया है बताया जाता है कि मध्य प्रदेश महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ द्वारा संयुक्त रूप से 29 लाख का इनाम घोषित था दूसरे नक्सली की शिनाख्त एसीएम कमांडर राजेश उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी निवासी पश्चिम बस्तर छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश शासन महाराष्ट्र शासन तथा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संयुक्त रुप से 1400000 का इनाम घोषित था. Madhyapradesh

यह भी पढ़े — Bhopal News: युवती को नौकरी का झांसा देकर किया रेप, पहुंचा सलाखों के पीछे

यह भी पढ़े — CM शिवराज अतिथि शिक्षकों को समझते हैं दिहाड़ी मजदूर! 13000 से ज्यादा भर्ती एवं सेवा समाप्ति के आदेश जारी 

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular