Saturday, April 13, 2024
HomeMadhya PradeshVindhyaRoad accident in Singrauli : ऊर्जाधानी में सड़क हादसा का मनहुस दिन...

Road accident in Singrauli : ऊर्जाधानी में सड़क हादसा का मनहुस दिन रहा बुधवार, कॉलेज की छात्रा एवं NCL कर्मी की दर्दनाक मौत

- Advertisement -
- Advertisement -

Road accident in Singrauli :रम्पा में बैढऩ आ रही कॉलेज छात्रा को टै्रक्टर ने कुचला,निगाही मोड़ पर बेलगाम आटो एवं कार में हुई सीधी भिड़ंत,एक किशोरी सहित दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल

Road accident in Singrauli : सिंगरौली 14 दिसम्बर। बुधवार का दिन ऊर्जाधानी के लिए मनहुस रहा। अलग-अलग सड़क हादसे में एनसीएल कर्मी सहित बैढऩ कॉलेज में अध्ययनरत छात्रा की दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं किशोरी सहित दो महिलाएं घायल हो गयीं। पहली घटना माड़ा थाना क्षेत्र के रम्पा में अनियंत्रित टै्रक्टर चालक ने छात्रा को कुचला। वहीं दूसरी घटना निगाही मोड़ में कार व आटो के बीच हुई सीधी भिड़ंत का है।

जानकारी के मुताबिक माड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम रंपा निवासी लक्ष्मण यादव की 20 वर्षीय पुत्री सुमित्रा यादव सुबह 11 बजे घर से बैढऩ कन्या डिग्री कॉलेज जाने के लिए निकली थी और सड़क के किनारे खड़ी थी कि विपरीत दिशा से तेज रफ्तार ट्रैक्टर वाहन क्र.एमपी 66 ए 2542 की चपेट में आ गई। इस हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद जहां चालक ट्रैक्टर छोड़ फरार हो गया। वहीं गुस्साए लोगों ने शव को सड़क पर रखकर नारेबाजी शुरू कर दी। Road accident in Singrauli

इधर जानकारी मिलते ही माड़ा निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जहां काफी समझाइश के बाद शव को पीएम के लिए रवाना किया। वहीं दूसरी घटना नवानगर थाना के समीपस्थ एमपीईबी सब स्टेशन के समीप निगाही-जयंत मुख्य मार्ग के पास की है। यह घटना उस वक्त की है जब आटो वाहन क्र. एमपी 66 आर 2312 अमलोरी से सवारियों को लेकर शक्तिनगर की ओर जा रहा था कि सामने से आ रही स्विफ्ट कार वाहन क्र.एमपी 66 सीए 0914 के बीच सामने सामने भिड़ंत में आटो में वाहन में सवार एनसीएल कर्मी रमेश प्रसाद पिता स्व.मूरत उम्र 57 वर्ष निवासी निगाही की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि आटो वाहन में सवार विद्यावती एवं उनकी 7 वर्षीय पुत्री आयुषी व आटो वाहन चालक नितेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये।Road accident in Singrauli

दो घायलों को जिसमें मॉ-पुत्री को नेहरू चिकित्सालय जयंत एवं आटो वाहन चालक को जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर बैढऩ में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक दोनों वाहन अनियंत्रित गति में थे। चालकों ने नियंत्रण खो दिया जिसके बदौलत इतना बड़ा हादसा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच नवानगर पुलिस राहत एवं बचाव कार्य में जुट गयी। घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पतालों के लिए रवाना किया. Road accident in Singrauli

मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया चकाजाम
जानकारी के मुताबिक माड़ा से रम्पा उपार्जन केन्द्र धान लेकर जा रहे बेलगाम टै्रक्टर वाहन के चालक ने छात्रा को कुचलने के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग में ही शव रखकर कई घण्टों तक मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। इस दौरान माड़ा थाना प्रभारी नागेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा लगातार परिजनों को समझाईश दी जाती रही। करीब दो घण्टे बाद किसी तरह से मृतका के परिजन अधिकारियों की बात को मानते हुए जाम खोल दिया। इस दौरान मुख्य मार्ग के दोनों तरफ छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतारें लग गयी थीं। काफी समझाईश के बाद परिजन चकाजाम खोलने के लिए राजी हुए.Road accident in Singrauli

बेटी को ससुराल पहुंचाने जा रहा था पिता
जानकारी के मुताबिक एनसीएल कर्मी रमेश प्रसाद अपनी बेटी को ससुराल रावर्ट्सगंज यूपी छोडऩे जा रहे थे। शक्तिनगर तक आटो बुक किया था। घर से बेटी को उसकी मॉ ने हंस दुलार कर विदा किया था, शायद किसी को पता नहीं था कि आज विद्यावती के ऊपर से पिता का साया उठ जायेगा। प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि दोनों वाहन असंतुलित गति से थे। हादसे के वक्त दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गये। यदि अनियंत्रित गति में वाहन न होते तो यह हादसा टल सकता था। उक्त घटना के बाद रमेश प्रसाद के घर में मातम छाया हुआ है। पुलिस कार वाहन चालक के खिलाफ भादवि की धारा 279,337, 304 ए के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.Road accident in Singrauli

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular