Saturday, April 13, 2024
HomeBollyWoodWeb Series की निर्माता एकता कपूर को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, बोले- ...

Web Series की निर्माता एकता कपूर को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, बोले-  दिमाग को दूषित कर रहीं

- Advertisement -

web series; Hot’s producer Ekta Kapoor was reprimanded by the Supreme Court, said – she is corrupting the mind

Web Series: कोर्ट ने कढ़ी फटकार लागते हुए कहा की आप लोगो की वजह से देश काी युवा पीढ़ी की मानसिकता पर गलत प्रभाव पड रहा है ” यही हाल ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज XXX का है जिसने सैनिकों और उनके परिवारों की भावनाओं को ठेस पहुंचाका काम किया है जिसको लेकर कोर्ट में मामला सामने यया है.


Web Series: XXX वेब सीरीज में आपत्तिजनक कंटेंट के लिए सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को एकता कपूर को कढ़ी फटकार लगाई. फिल्म निर्माता और टीवी क्वीन एकता कपूर ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. इस पर सुनवाई हो चुकी है. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने एकता कपूर को फटकार लगाते हुए कहा कि आप युवा पीढ़ी के दिमाग को भ्रष्ट कर रही है.

एकता ने खटखटाया अदालत का दरवाजा

ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज XXX में सैनिकों और उनके परिवारों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की एक पूर्व सैनिक की शिकायत पर बेगूसराय की एक स्थानीय अदालत ने वारंट जारी किया था. बेगूसराय कोर्ट (बिहार) द्वारा जारी वारंट के खिलाफ एकता कपूर ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. एकता कपूर ने भी वारंट को चुनौती देते हुए पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. लेकिन हाईकोर्ट सुनवाई में देरी कर रहा था इसलिए उन्होंने बिना कोई आदेश पारित किए एकता कपूर की याचिका को सुप्रीम कोर्ट में लंबित रखा. अदालत ने उन्हें सलाह दी कि उच्च न्यायालय में सुनवाई की स्थिति जानने के लिए स्थानीय वकील की मदद लेना बेहतर है. Web Series
सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने लगाई फटकार
जस्टिस अजय रस्तोगी और जस्टिस सीटी रविकुमार की बेंच ने सुनवाई के दौरान कहा, ‘कुछ करना होगा. आप इस देश की युवा पीढ़ी के दिमाग को भ्रष्ट कर रहे हैं. यह सभी के लिए उपलब्ध है. ओटीटी सामग्री सभी के लिए उपलब्ध है. आप लोगों को किस तरह के विकल्प दे रहे हैं? उल्टा ये युवाओं के दिमाग को दूषित कर रहे हैं. Web Series
एकता कपूर के वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है. रोहतगी ने कहा कि सीरीज का कंटेंट ऑडियंस ओरिएंटेड है और इस देश में कुछ भी चुनने की आजादी है. इसमें कोर्ट ने पूछा कि लोगों के पास किस तरह का विकल्प है, सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा, “हर बार जब आप इस कोर्ट में आते हैं… हम इसकी सराहना नहीं करते हैं. हम ऐसी याचिकाएं दायर करने के लिए आप पर जुर्माना लगाएंगे. श्री रोहतगी कृपया इसे अपने मुवक्किल को बताएं. Web Series
- Advertisement -

Web Series

यह भी पढ़े — Urfi Javed ने पारदर्शी कपड़े पहन फिर बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा

यह भी पढ़े –Adipurush के विरोध में कोर्ट में पंहुचा मामला , फ़िल्म को बंद करने के याचिका हुई दायर, जाने क्या है पूरी सच

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular