Thursday, March 28, 2024
HomeMadhya PradeshVoting in betul : मतदान के बीच कांग्रेस विधायक बैठे धरने पर,...

Voting in betul : मतदान के बीच कांग्रेस विधायक बैठे धरने पर, 50 मतदान केंद्रों पर गड़बड़ी करने का लगाया आरोप

- Advertisement -

Voting in betul : Congress MLAs sit on dharna amid voting, accused of disturbing 50 polling stations

Voting in betul : मध्य प्रदेश के बैतूल में नगरी निकाय के प्रथम चरण के चुनाव में हंगामा हो गया. कांग्रेस विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव निष्पक्ष नहीं हो रहे है. इसको लेकर उन्होंने पुलिस अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाई और मतदान केंद्र के सामने धरने पर बैठ गए. Voting in betul

Congress MLA Nilay Daga बैतूल – नगरीय निकाय चुनाव में बुधवार को सुबह 7 बजे से मतदान शांति पूर्ण रूप से चल रहा था. उसी समय कांग्रेस विधायक निलय डागा को सूचना मिली कि किदवई वार्ड और जाकिर हुसैन वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशियों सहित अन्य मतदाताओं के साथ पक्षपातपूर्ण व्यवहार किया जा रहा है. सूचना पर तत्काल विधायक निलय डागा पहुंचे और गाड़ी से उतरते ही पुलिस अधिकारियों पर जमकर बिफर पड़े. Voting in betul

ये भी देखिए –MP in Niwadi : में मिठाई के डिब्बे के साथ 500 रुपए बांटते पकड़े गए भाजपा प्रत्याशी के समर्थक, जांच में जुटी पुलिस 

Voting in betul : के बीच कांग्रेस विधायक बैठे धरने पर, 50 मतदान केंद्रों पर गड़बड़ी करने का लगाया आरोप
photo by google
- Advertisement -

बैतूल नगर पालिका में बुधवार को 33 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों के लिए चुनाव हो रहा है. मतदान के दौरान शहर के के किदवई वार्ड मतदान केंद्र और जाकिर हुसैन वार्ड के मतदान केंद्र पर हंगामा हो गया. यहां पर कांग्रेस विधायक निलय डागा की पुलिस अधिकारियों से नोकझोंक हो गई. इस दौरान विधायक निलय का रूप देखने को मिला. विधायक अपने समर्थकों के साथ मतदान केंद्र के सामने सड़क पर धरने पर बैठ गए. Voting in betul

दरअसल विधायक निलय डागा को सूचना मिली थी कि कांग्रेश प्रत्याशियों को मतदान केंद्र के अंदर जाने से रोका जा रहा है. इसी को लेकर पहले वे किदवई वार्ड मतदान केंद्र पहुंचे और उन्होंने पुलिस अधिकारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई. इसके बाद वह जाकिर हुसैन वार्ड गर्ग कॉलोनी के मतदान केंद्र पहुंचे वहां भी उन्होंने सड़क पर धरना दे दिया इस दौरान उनके समर्थकों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. Voting in betul

ये भी देखिए -Bajaj Pulsar : नई प्लसर किलर लुक के साथ दे रहा दमदार ये फीचर्स, 4 रंगों में उपलब्ध, इतना है कीमत

Voting in betul : के बीच कांग्रेस विधायक बैठे धरने पर, 50 मतदान केंद्रों पर गड़बड़ी करने का लगाया आरोप
photo by google

विधायक ने निलय का आरोप है कि भाजपा नगरी निकाय चुनाव में हार रही है. इसलिए पुलिस का सहारा ले रही है और मतदाताओं को डरा धमका रही है. इस मामले की शिकायत भी निर्वाचन आयोग को करेंगे साथ ही उन्होंने कहा कि शहर के 50 पोलिंग बूथ पर गड़बड़ी हो रही है. Voting in betul

टीआई अनुराग प्रकाश ने विधायक निलय डागा के आरोपों का खंडन किया है और कहा है कि चुनाव निष्पक्ष सो रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी किसी अन्य व्यक्ति को लेकर मतदान केंद्र के अंदर जा रहा था जिस को रोकने के कारण विधायक धरने पर बैठ गए. आरोप गलत हैं चुनाव सही ढंग से हो रहे हैं. Voting in betul

यह भी पढ़े – Periods का दर्द समझ रही थी छात्रा, टॉयलेट गई तो हो गई डिलीवरी, इस घटना से सब हैरान 

Voting in betul : के बीच कांग्रेस विधायक बैठे धरने पर, 50 मतदान केंद्रों पर गड़बड़ी करने का लगाया आरोप
photo by google
- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular