Viral video – India Jodo Yatra मध्य प्रदेश में यात्रा पर निकलने से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह(Digvijay Singh) का वीडियो वायरल हो रहा है भारत जोड़ो यात्रा(India Jodo Yatra) में कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल हैं और वे यात्रा में लोगों की ऊर्जा को बनाए रखने की पूरी कोशिश करते हैं.
Viral video – कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Chief Minister Digvijay Singh)भी इस यात्रा में शामिल हुए। दिग्विजय सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया(social media) पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्हें भारत जोड़ो यात्रा के यात्रियों के साथ डांस करते देखा जा सकता है.Viral video
वायरल दिग्विजय सिंह डांस वीडियो – Viral video
वीडियो में कोई गाना गा रहा है तो कोई दो दिन के बाकी सफर के दौरान गाने पर डांस कर रहा है. सबसे फुर्तीले दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) नजर आ रहे हैं। वो अन्य लोगों को अपने साथ डांस करने करने के लिए बुलाते भी हैं जो “ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे” गीत पर नृत्य करते हैं। सोशल मीडिया (social media)पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.Viral video
लोगों की प्रतिक्रियाएं – Viral video
इस वीडियो में खुद दिग्विजय सिंह ने लिखा है कि जब आप कई दिनों से साथ चल रहे हैं, तो क्या हमें बाकी समय मस्ती नहीं करनी चाहिए? हमें करना चाहिए और हम करते हैं। यूजर @RitwikMehta3 ने लिखा कि दिग्विजय सिंह अपने राज्य और अपनी टीम को हराकर ऐसे ही डांस कर रहे हैं.एक यूजर ने लिखा कि इतने दिनों की यह यात्रा और इस उम्र में दिग्विजय सिंह की इस उर्जा का कोई जवाब नहीं है.Viral video
दिग्विजय सिंह को युवा लड़कों के साथ डांस करते देख @ababeelTweeting यूजर ने लिखा कि कांग्रेस के लोग वाकई प्रगतिशील दिमाग के हैं। वे जानते हैं कि आधुनिक समय के साथ कैसे तालमेल बिठाना है। आप बीजेपी में इसकी कल्पना नहीं कर सकते। यूजर @ devjat007 ने लिखा कि गुजरात में चुनाव चल रहे हैं और ये लोग यहां मजे कर रहे हैं और फिर कहेंगे कि EVM हैक हो गई है।भाजपा नेता राहुल कोठयारी ने लिखा कि ऐसे बहके दिग्विजय सिंह की “‘केसरिया’ इश्क़ है पिया” पर भी नाच गये.Viral video
महाराष्ट्र के बाद ‘भारत जोड़ो यात्रा'(India Jodo Yatra) मध्य प्रदेश पहुंचने जा रही है. मध्य प्रदेश में यात्रा शुरू होने से पहले दिग्विजय सिंह मजदूरों का उत्साह बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. राहुल गांधी जब दो दिन का ब्रेक लेकर महाराष्ट्र और एमपी बॉर्डर पर घूमने के लिए गुजरात चुनाव प्रचार के लिए गए तो यहां यात्री मस्ती करते दिखे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.Viral video
also read – Singrauli News – कांग्रसियो ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का केक काटकर मनाया जन्मदिन,बस स्टैण्ड हनुमान मंदिर में हुई आरती

also read – India Jodo Yatra :भारत जोड़ो यात्रा में मची भगदड़, सीएम दिग्विजय सिंह गिरे नीचे
