Viral video! ‘Deer’ galloping over the river, this video is breaking all the records of the internet, people said, this is the idol of God
Viral video: इंस्टाग्राम unilad पर शेयर एक वीडियो में हिरण की प्रजाति का ‘मूज’ गहरी नदी के ऊपर इतनी तेज सरपट दौड़ता दिखाई दे रहा लेकिन इस पर यकीन करना मुश्किल हो गया कि ये पानी पर दौड़ रहा है या फिर जमीन पर. कुछ ही सेकंड की इस वीडियो क्लिप ने इंटरनेट की दुनिया में सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है. बोट से नदी की सैर पर निकली एक महिला ने इसे अपने कैमरे में कैद कर लिया.
Wildlife viral series: सोशल मीडिया पर जानवरों से जुड़े वीडियोज खूब देखे और पसंद किए जाते हैं. यही वजह है कि शेयर होते ही जानवरों का वीडियो तेजी से वायरल होने लगता है. इंटरनेट में एक से एक बेहतरीन वीडियोज देखने को मिलते हैं. लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिसे देखकर आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. हालांकि विन्ध्य न्यूज़ वायरल वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है
हिरण की एक प्रजाति मूस का कुछ ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लोग सोच में पड़ गए हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो मैं कुछ ही सेकंड की इस क्लिप ने इंटरनेट की ‘दुनिया’ में तहलका मचाया हुआ है. वीडियो देखकर लोग सोच में पड़ गए हैं कि कोई जानवर पानी पर कैसे दौड़ सकता है? इस वीडियो को देखकर आप भी दंग रह जाएंगे. Viral video
वायरल हो रहे वीडियो में एक मूस जो नदी पर तेज रफ्तार से सरपट दौड़ते हुए नजर आ रहा हैं. वह ऐसे भाग रहा है, जैसे जमीन पर दौड़ रहा हो. ये वीडियो वाकई में चौंका देने वाला है. क्योंकि, वीडियो में देखा जा सकता है कि जिस जगह पर मूस दौड़ रहा है, वहां पास में ही एक मोटर बोट भी निकलती है. Viral video
इससे एक बात तो स्पष्ट हो जाती है, कि ये मूस गहरी नदी के ऊपर भाग रहा है. Viral video
अब कुछ ही सेकंड की इस क्लिप को देखकर लोग हैरान हो रहा है. लोग सोच में पड़ गए हैं कि क्या कोई जानवर नदी के ऊपर दौड़ सकता है. विंध्य न्यूज इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है. Viral video
यहां देखिए नदी पर दौड़ लगाते हिरण का वीडियो
https://www.instagram.com/reel/CjDgkoZD5ZW/?utm_source=ig_web_copy_link
बेहद हैरान देने वाले इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर unilad नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. यूजर ने जानकारी देते हुए बताया है कि घटना अलास्का की है. इस अद्भुत पल को एक महिला ने उस वक्त कैमरे में कैद किया, जब वो नाव से नजारे का लुत्फ उठा रही थी. एक दिन पहले शेयर हुए इस वीडियो को अब तक 65 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं, वीडियो पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दर्ज दे रहे हैं. Viral video
अब इस वायरल वीडियो को लेकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. कोई इसे जीसस का मूस बता रहा है, तो कोई फिजिक्स का ज्ञान दे रहा है. वहीं, कुछ लोग यह भी पूछ रहे हैं कि वहां नदी कितनी गहरी थी. एक यूजर ने लिखा कि अद्भुत और सही वीडियो हालांकि, इस पर भी कुछ लोग तर्क दे रहे हैं कि अगर नाव चल रही है, तो इसका मतलब वहां तीन से चार फीट गहराई तो होगी ही. Viral video


यह भी पढ़े — Saree Look में धक धक गर्ल बिल्कुल लग रही परी, माधुरी दीक्षित की खूबसूरती ऐसी की नजर ना हटे
