Velvet Suit Designs: आजकल आपको वेलवेट फैब्रिक में सिंपल से लेकर पार्टी वियर तक कई(Many even party wear) तरह के सूट डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे. आजकल यह सूट(These days it suits) ट्रेंडिंग में चल रहा है.
सर्दियों में स्टाइलिश दिखना काफी मुश्किल काम हो जाता है। खासतौर पर ट्रेडिशनल(Especially traditional) आउटफिट को स्टाइल करते समय यह(While styling it) बात ज्यादा नजर आती है। हमें और आपको सलवार सूट पहनना बहुत पसंद है। वेलवेट सूट होने की वजह से उसमें ना तो ठंड पहुंचती और आप(You arrive) उतनी ही फैशन दिखा सकते हैं जैसे एक नॉर्मल सूट में दिखाते हैं. वैसे तो इसमें भी आपको ढेर सारे डिजाइन देखने को मिल जाएंगे, लेकिन सर्दियों के मौसम में सिर्फ सूट पहनने से हमें ठंड का एहसास हो सकता है.सूट के साथ आप प्लाजो पेंट या लगी कैरी कर सकती हैं.
इसलिए आज हम आपको वेलवेट फैब्रिक सूट के कुछ लेटेस्ट डिजाइन दिखाने जा रहे हैं जिन्हें आप छोटे-बड़े किसी भी फंक्शन में पहन सकती हैं। साथ ही उन्हें स्टाइल करने के लिए कुछ फायदेमंद स्टाइलिंग टिप्स भी बताएंगे।
इस तरह का प्लेन वेलवेट सूट आपको 1500 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक आसानी से मिल सकता है। इसके साथ आप नेट हैवी वर्क वाला दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। नेकलाइन को थोड़ा स्टाइलिश लुक देने के लिए आप वी-नेक डिजाइन का चुनाव कर सकती हैं।सूट के साथ आप लॉन्ग इयररिंग खुले बाल छोटी बिंदी हाई हील्स कैरी कर सकती हैं. इस ड्रेस में आप बेहद शानदार नजर आएंगी.

Tip टिप : इस सूट के साथ आप अपने बालों के लिए ओपन हेयर स्टाइल चुन सकती हैं। वहीं, अगर आप इस तरह के सूट को पार्टी के लिए पहनना चाहती हैं तो हैवी मैचिंग चोकर नेकलेस की ज्वैलरी सेट कैरी कर सकती हैं.इस लुक में इस लुक में आप छोटे-मोटे पार्टी अटेंड कर सकती हैं. Velvet Suit Designs
अनारकली सूट

इस तरह अनारकली काफी रॉयल लुक दे रही है। इसी तरह के अनारकली सूट आपको 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे। लुक को कंप्लीट करने के लिए आप नेट फैब्रिक का दुपट्टा कैरी कर सकती हैं.अनारकली सूट इस समय में एकदम ट्रेंडिंग में है जो आपको एक बेहद शानदार लुक देता है.यह सूट आपकी पर्सनालिटी बढ़ देता है आप इसे कहीं भी पहन कर जा सकती हैं.
Tip टिप : आप चाहें तो प्लेन वेलवेट फैब्रिक पर गोटा पट्टी डालकर अनारकली सूट को कस्टमाइज कर सकती हैं। इस तरह के आउटफिट के साथ आप अपने बालों के लिए बन हेयरस्टाइल चुन सकती हैं. Velvet Suit Designs
अगर आप कुछ स्टाइलिश ट्राई करना चाहती हैं तो ऐसे वर्क वाले वेलवेट प्लाजो-कुर्ती सेट का चुनाव कर सकती हैं। ऐसा सूट आपको 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक में आसानी से मिल सकता है। वहीं आप चाहें तो दुपट्टा भी कैरी कर सकती हैं नहीं तो बिना दुपट्टे के भी ऐसा लुक बेहद खूबसूरत लगेगा। (कैसे करें कुर्ती को स्टाइल)

Tip : इस तरह के आउटफिट के साथ आप अपने बालों के लिए ओपन वेवी कर्ल हेयरस्टाइल चुन सकती हैं और मेकअप को हल्का रखें ताकि आपका लुक क्लासी दिखे।