Vastu Plant : घर की आर्थिक स्थिति को सुधारन के लिए वास्तु में कई पौधों के बारे में बताया गया है. इनमें तुलसी (Basil) का पौधा और मनी प्लांट (Money plant)का पौधा तो शामिल हैं. लेकिन इन सबके अलावा एक पौधा और है, जिसे घर में लगाने से पैसा चुंबक की तरह घर में खिंचा चला आता है.
Vastu Plant : हिंदू धर्म के साथ-साथ वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे पौधों के बारे में बताया गया है, जिन्हें घर में लगाने से मां लक्ष्मी(Mother Lakshmi) की कृपा प्राप्त होती है. साथ ही, घर की आर्थिक स्थिति (Financial status)में भी सुधार होता है. वास्तु शास्त्र में तुलसी, शमी का पौधा और मनी प्लांट का पौधा लगाना शुभ माना गया है. इन्हें सही दिशा में लगाने से व्यक्ति पर मां लक्ष्मी की कृपा से छप्पर फाड़ धनवर्षा होती है. इन सबके अलावा एक पौधा और भी है, जिसे घर की सही दिशा में लगाने से व्यक्ति की लाइफ बदल जाती है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार क्रासुला का पौधा बहुत ही चमत्कारी और गुणकारी है. अगर आप काफी लंबे समय से घर के आर्थिक हालात से परेशान हैं,तो इस पौधे को घर में जरूर लगाएं. इससे घर में बरकत होती है और व्यक्ति को धन दौलत की कभी कमी नहीं रहती.Vastu Plant
किस्मत बदल देता है ये पौधा – Vastu Plant
वास्तु शास्त्र में क्रासुला के पौधे के कई चमत्कारी गुणों के बारे में बताया गया है. इस पौधे को लगाने से व्यक्ति को धन-धान्य की कमी नहीं रहती. व्यक्ति को हर क्षेत्र में सफलता हासिल होती है. पैसे, सुख-शांति और सकारात्मक ऊर्जा का घर में वास होता है. क्रासुला का पौधा घर, ऑफिस या दुकान कहीं भी लगाया जा सकता है. जिन घरों में ये पौधा लगा होता है वहां परिवार के सदस्यों को तरक्की मिलती है. लेकिन इसे लगाते समय कुछ नियमों का खास ख्याल रखना चाहिए.Vastu Plant
इस दिशा में लगाएं क्रासुला का पौधा – Vastu Plant
क्रासुला का पौधा सही दिशा में लगाने से व्यक्ति की किस्मत जाग जाती है और उसे हर जगह से खुशखबरी मिलती रहती है. इसे घर के अंदर या घर के बाहर कहीं भी लगाया जा सकता है. कहते हैं कि घर के मुख्य दरवाजे पर लगाना बेहद शुभ माना जाता है. इतना ही नहीं, इसे घर की बालकनी में भी लगाया जा सकता है. लेकिन इसे घर की दक्षिण दिशा में भूलकर भी न लगाएं. इससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और व्यक्ति को धन-संपत्ति की हानि होती है.Vastu Plant
क्रासुला को मनी ट्री और लकी ट्री के नाम से भी जाना जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार इस पौधे को लगाने से व्यक्ति को दरिद्रता का सामना नहीं करना पड़ता और परिवार में खुशहाली आती है.Vastu Plant
also read – Money Plant Upay: शुक्रवार को लगाएं मनी प्लांट घर में सुख संपत्ति के साथ बनेंगे बिगड़े काम!

also read – Astro Tips: पीपल का पत्ता, गंगाजल, हल्दी, दही , काली मिर्च ,लाल कपड़ा से करें आसान और अचूक उपाय , धन की नहीं होगी कमी, जानिए विधि
