Urfi Javed wore killer short dress made of razor blade, people said- get brain treatment
Urfi Javed wears killer short dress made with razor blade : उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने बोल्ड अवतार और सेसन ड्रेस को लेकर आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं. वहीं, हाल ही में एक बार फिर से उर्फी ने फैंस को अपनी लेटेस्ट वीडियो से सब को हैरान कर दिया है.कई बार उनका ड्रेस इतना अजीबोगरीब होता है कि फैंस उन्हें ट्रोल कर देते हैं.Urfi Javed
Urfi Javed उर्फी जब भी किसी पब्लिक प्लेस पर इस पाठ की जाती हैं तो उनकी फोटोस चंद घंटों में ही वायरल हो जाती है एक बार फिर ऊर्फी जावेद ने नेटीजंस को अपने आउटफिट की क्रिएटिविटी लेवल से चौंका दिया है.
इस बार उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाला जिसमें उसने रेजर से बनी एक किलर शार्ट आउटफिट पहनी हैं. जिसे देख कर हर कोई हैरान हैं.
बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. वो अपने फैंस के बीच चर्चा में बनी रहने के लिए आए दिन दिलचस्प पोस्ट शेयर करती दिखाई दे जाती हैं. वहीं, हाल ही में वो अपने एक ऐसे ही पोस्ट के कारण सुर्खियों में आ गई हैं.वीडियो में उन्होंने एक स्टाइलिश ड्रेस पहनी है.
इस ड्रेस जिस मैटीरियल से तैयार की गई है वो शायद ही पहले किसी ड्रेस पर देखने को मिला हो. आप जानकर हैरान रह जाएंगे की ये मैटेरियल रेजर (Razor Blades) ब्लेड है. उर्फी ये वीडियो फैंस को चौंका रही हैं यही कारण है ये वीडियो इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल (Urfi Javed Photos Viral) भी हो रहा है.
Urfi Javed का क्रेजी आइडिया
उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उर्फी रेजर ब्लेड से बनी हुई शार्ट ड्रेस पहने दिखाई दे रही हैं. इस ड्रेस को उन्होंने ब्लैक रंग के कपड़े पर ब्लेड चिपका कर बनाया हुआ है. इस ड्रेस में ब्लेड लटके हुए दिखाई दे रहे हैं जो देखने में वाकई खतरनाक लग रहे हैं. उन्होंने इस शार्ट ड्रेस के साथ बेहद खूबसूरत हेयर स्टाइल बनाई हुई है. इसके साथ ही उन्होंने ब्लैक रंग की स्टाइलिश ईयरिंग भी पहनी हुई है.Urfi Javed
इस वीडियो को शेयर करते हुए उर्फी ने कैप्शन में लिखा- ‘मैंने इंट्रोवर्ट लोगों के लिए ये परफेक्ट ड्रेस बनाई है. रेजर कट! इस ड्रेस को मैंने रेजर से बनाया है!! ऐसे क्रेजी आइडियाज के लिए मैं अपनी टीम का जितना शुक्रिया करूं कम है’. उन्होंने बताया है कि इस शूट के लिए मेकअप भी उन्होंने खुद ही किया था. यहां देखें वायरल हो रहा उर्फी का ये वीडियो.Urfi Javed
विडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
Jacqueline Fernandez : छोटे कपड़ो में दिखा अनोखा नजारा, हाथ से की प्राइवेट पार्ट को ढंकने की कोशिश, शख्स ने संभाली थी सिचुएशन

Priyanka : डायरेक्टर को पसंद नहीं थे प्रियंका Priyanka के छोटे बूब्स, साइज बढ़ाने के लिए दी यह सलाह

Om Puri और उनकी पत्नी के बीच नौकरानी को लेकर हुआ बड़ा झगड़ा, ये रही बड़ी वजह
