urfi javed biggest dwarf – उर्फी जावेद जबसे Splitsvilla गई हैं तबसे लगातार किसी न किसी से भिड़ती नजर आ रही हैं. ऐसे में उन्होंने न केवल खुद की खूबसूरती( the beauty)की तारीफ की बल्कि खुद को फैशन आइकॉन भी बताया.
urfi javed biggest dwarf – उर्फी जावेद के अतरंगी स्टाइल (Atrangi Style)से तो वो सुर्खियां बटोरती ही हैं. ऐसे में अब वो विवादित बयान भी देने लगी हैं. जबसे Splitsvilla X4 में उनकी एंट्री हुई है वो हर किसी के साथ भिड़ती दिखाई दे रही हैं. ऐसे में पहले टास्क के बाद जब उनसे कुछ पर्सनल सवाल (personal question)किए गए तो उन्होंने सबकी बोलती बंद कर दी और मुंहतोड़ जवाब दिए. ऐसे में लोगों के कमेंट्स पर कहती हैं कि ‘मैं दुनिया की सबसे बड़ी बौनी हूं, मुझसे बड़ा बौना इस दुनिया में कोई नहीं है. मेरी हील बहुत बड़ी है.’
या तो मैं अपना सिर फोड़ लूंगी- urfi javed biggest dwarf
उर्फी जावेद से पूछा गया कि ये तो पहला टास्क(first task) था आपको क्या लगता है कि आगे क्या होने वाला है? ऐसे में उर्फी कहती हैं कि या तो मैं अपना सिर फोड़ लूंगी या तो यहां कोई एक.. और फिर उर्फी खात्मे का एक्शन करती हैं. ‘बस ये होने वाला है.’
जब उर्फी से पूछा गया कि उनका इस शो पर कंपीटिशन(competition) कौन है? तो कहती हैं कि मेरी तरफ देखिए और फिर उन्हें देखिए फिर मजाक में कहती हैं कि मेरी जितनी हील्स भी यहां किसी ने नहीं पहनी हैं. फिर आंख मारकर हंसती हैं. इसके बाद उनसे जुड़ी एक अफवाह पर सवाल किया जाता है.
क्या उर्फी बुलाती हैं पैपराजी को – urfi javed
उर्फी से सबसे विवादित सवाल पूछा गया कि क्या वो एयरपोर्ट पर पैपराजी को बुलाती हैं? तो ऐसे में उर्फी बड़ा मजेदार जवाब देती हैं. कहती हैं कि ‘मैं जाती हूं वो वहीं मौजूद रहते हैं. मैं करूं यार मेरी शक्ल देखो! मैं हूं इतनी सुंदर मैं क्या करूं.’ फिर उनसे फैशन आइकन के बारे में बात की गई.
कौन है फैशन आइकन – urfi javed
एंकर उनसे पूछती हैं कि आप मानिए या ना मानिए लेकिन आप फैशन आइकन हैं! ऐसे में उर्फी कहती हैं कि मैं मानती हूं कि मैं फैशन आइकन हूं. ऐसे में उर्फी से पूछा जाता है कि आपकी नजर में कौन फैशन आइकन है. कहती हैं कि मेरी तुलना में कोई नहीं है लेकिन जब कोई स्टारकिड कपड़े पहनता है तो उनको फैशन आइकन और फैशनेबल बोला जाता है सिर्फ इसलिए ये होता है क्योंकि मेरे पीछे कोई नहीं है. मैं बहुत नीचे से ऊपर आई हूं. तो लोगों को बरदाश्त नहीं हो रही हैं चीजें.
also read – Bollywood Stars Private Jets: प्राइवेट जेट के मालिक हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, विदेश घूमने के लिए नहीं बुक करते फ्लाइट

Ira khan nupur shikhare engagement kiss : कमल खान की लाडली नुपुल सगाई में करने लगी KISS, तस्वीरें हुईं वायरल
