Sunday, April 14, 2024
HomeWorldUnique Wedding: यहां पुरुष मेलें में दूसरे की बीवी को पटाकर चोरी...

Unique Wedding: यहां पुरुष मेलें में दूसरे की बीवी को पटाकर चोरी से शादी करने का हैं रिवाज!

- Advertisement -

Weird Marriage : यहां लोग एक-दूसरे की पत्नियों को चुराकर दोबारा शादी कर लेते हैं। मेले में लोग(People at the fair) एक दूसरे की विबियों को चुराते(Stealing books) हैं.

- Advertisement -

Weird Marriage: दुनिया के हर देश के अपने-अपने रीति-रिवाज(The country has its own customs) होते हैं। कुछ देशों के ये रीति-रिवाज इतने अनोखे होते हैं कि इन पर यकीन करना मुश्किल होता है। इसी तरह कुछ देशों में शादी से जुड़ी परंपराएं हैं, जिनके बारे में हमें(About whom we) जानकारी नहीं है।

आज हम आपको एक ऐसी प्रथा के बारे में बताने(Tell about was) जा रहे हैं जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। यह परंपरा पश्चिम अफ्रीका की है, जहां लोग एक-दूसरे की पत्नियों को चुराकर उनसे शादी(Steal and marry them) करते हैं. हर कोई इस परंपरा के बारे में जान हैरान हो जाता हैं. जाने डिटेल..

यह प्रथा वोदाब्बे जनजाति की है, जहां ये लोग शादी के लिए एक-दूसरे की पत्नियों को चुराते हैं और फिर पूरे रीति-रिवाज से उनसे शादी करते हैं। जानकारी के अनुसार यहां मेला लगता है और इस मेले में वोदाब्बे जनजाति के लोग हिस्सा लेते हैं और एक दूसरे की बीवियां चुराते हैं. कहा जाता है कि इस तरह से शादी करना इन लोगों की पहचान है. इस प्रथा के अनुसार पहली शादी परिवार वालों की रजामंदी से होती है और दूसरी शादी के लिए मर्दों को दूसरे की बीवी चुरानी पड़ती है. Unique Wedding

Unique Wedding: यहां पुरुष मेलें में दूसरे की बीवी को पटाकर चोरी से शादी करने का हैं रिवाज!
photo by google

इस जनजाति के लोगों के लिए यहां हर साल गेरेवोल फेस्टिवल नामक त्योहार मनाया जाता है। सभी लड़के अपने चेहरे को रंग से रंगते हैं. साथ ही वे नृत्य और अन्य कार्यों के दौरान दुसरो की पत्नियों को चुराते हैं, लेकिन इस अवसर पर इस बात का विशेष ध्यान रखना होता हैं कि उनके पतियों को इसके बारे में पता न चले। बाद में यदि कोई स्त्री किसी अन्य पुरुष के साथ भाग जाती थी तो उस समाज के लोग उन दोनों का विवाह कर देते थे। इस दूसरी शादी को लोग लव मैरिज कहते हैं।

वहीं दूसरी ओर एक और अनोखी प्रथा है, जहां माता-पिता को अपने पहले दो बच्चों से बात करने और उनका पालन-पोषण करने की अनुमति नहीं है। उनका पालन-पोषण उनके दादा-दादी या किसी अन्य रिश्तेदार करता है. Unique Wedding

यह भी पढ़े — Period blood weird uses :यह महिला पीरियड ब्लड को चेहरे पर फेस पैक की तरह लगाकर बढ़ाती है ग्लो, गिनाए कई फायदे

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular