Thursday, March 28, 2024
HomeMadhya PradeshUmaria news: लोकायुक्त रीवा की टीम उमरिया के राजस्व अधिकारी को 60000...

Umaria news: लोकायुक्त रीवा की टीम उमरिया के राजस्व अधिकारी को 60000 रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

- Advertisement -

Umaria news: उमरिया. मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा राजस्व विभाग (vibhaag) लोकायुक्त की कार्यवाही की जा रही है ऐसा ही मामला उमरिया (umriya) जिले में देखने को मिला है जहां आवेदक से जमीन का सीमांकन कराने के नाम पर राजस्व अधिकारी ने 60,000 रुपए की डिमांड(demand) किया था जहां फरियादी में इस घटना की जानकारी लोकायुक्त पुलिस (lokayukt police) को बताइए लोकायुक्त पुलिस (police) ने राजस्व अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा है.

- Advertisement -

आवेदक शेख करीमुल्ला उम्र 61 वर्ष निवासी चंदिया थाना तहसील चंदिया जिला उमरिया से आरोपी लालमणि प्रजापति शासकीय आवास तहसील कॉलोनी चंदिया जिला उमरिया राजस्व निरीक्षक को ₹60000 रुपए की रिश्वत की मांग की थी बताया जाता है कि आवेदक की बहू की जमीन का सीमांकन पश्चात एवं पैतृक जमीन का सीमांकन कराने के एवज में राजस्व निरीक्षक के द्वारा ₹60000 की मांग की गई थे. Umaria news

पीड़ित ने उक्त घटना की जानकारी लोकायुक्त पुलिस रीवा को बताएं जहां लोकायुक्त पुलिस ने राजस्व निरीक्षक को रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ लिया है इस कार्यवाही में डीएसपी राजेश पाठक जियाउल हक सुरेश साकेत मुकेश मिश्रा धर्मेंद्र जायसवाल शिवेंद्र मिश्रा विजय पवन सहित 12 सदस्य टीम ने कार्यवाही की है. Umaria news

यह भी पढ़े — Singrauli news- पावर प्लांटों में खपाया जा रहा मिलावटी कोयला, कंपनी और सरकार को करोड़ों का लगा रही चूना

यह भी पढ़े — Singrauli: कन्या कॉलेज के प्राचार्य का एक और कारनामा, 15 लाख रूपए में खरीदे 208 टेबल, DMF फंड में भ्रष्टाचार

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular