uk news: उत्तराखंड। एशिया का सबसे लंबा रोपवे बंद ( Asia’s longest ropeway closed ) हो गया है. बताया जाता है कि उत्तराखंड के जोशीमठ में जमीन धंसने ( Land subsidence in Joshimath, Uttarakhand ) से इस क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा हो गया है. कहा तो यह भी जा रहा है. कि 500 से ज्यादा घरों में दरारें आ गई हैं. वही जमीन धंसने के चलते रोपवे से आवागमन ( Transportation by ropeway ) पूरी तरीके से प्रतिबंधित कर दिया गया है.इसका असर दिल्ली-एनसीआर और कश्मीर ( Delhi-NCR and Kashmir ) में भी भूकंप के झटके लगने की बात कही जा रही है.
बताया जाता है कि जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति ने बाजार बंद करने का ऐलान किया है. साथ ही लोगों को सरकार की कार्यशैली से नाराज और कामों में सवाल उठा रहे हैं. बताया जाता है कि भूवैज्ञानिक इंजीनियर और अफसरों की 5 सदस्य टीम ने पहले दरारों की जांच कर चुकी है. लोग तो यह भी कह रहे हैं कि इस पैनल ने पाया कि जोशीमठ के कई हिस्से मानव निर्मित और प्राकृतिक कारणों से डूब रहे हैं. जोशीमठ भू धंसाव मामले की निगरानी पीएमओ की तरफ से की जा रही है क्षेत्र की स्थिति का जायजा लेने के लिए विशेष दल का गठन किया गया है. uk news
कहां जा रहा है कि जमीन धंसने के बाद जोशीमठ में एशिया का सबसे लंबा रुपए बंद करने का फैसला लिया गया है. जिसके लिए जोशीमठ के मुख्य डाकघर मैं दरार आने के चलते दहशत का माहौल पैदा हो गया है. वही ज्योतिर मठ परिसर के भवनों और लक्ष्मी नारायण मंदिर ( Lakshmi Narayan Temple ) के आसपास बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं. इस पूरी घटना को देखकर प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया गया है.ताकि लोग हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके मदद ले सके यह घटना उत्तराखंड के चमोली जिले में जमीन और पहाड़ धंसने से हुआ है. बताया जाता है कि जोशीमठ में भी इसका असर काफी देखा गया है. जहां 563 घरों में दरारें आ गई है.और 67 परिवार पलायन कर चुके हैं. जहां मुख्यमंत्री ने स्थिति का जायजा लेने के लिए दौरा करेंगे. uk news
