Ujjain Mysteriously 4 girls went missing from private school in , police traced two
Ujjain : मध्य प्रदेश के उज्जैन में लोकमान्य तिलक स्कूल के आठवीं कक्षा के चार छात्र बुधवार को एक साथ लापता हो गए। परिजन उन्हें सार्वजनिक परीक्षा देने के लिए स्कूल के गेट पर ले गए।जहा से चारो छात्रा लापता हो गये परिजनों द्वारा उनका पता लगाया जा रहा है लेकिन उनका अभी तक कोई पता नहीं चल रहा है बच्चो के घर में मातम पसरा हुआ है.
Ujjain : मध्य प्रदेश के उज्जैन में लोकमान्य तिलक स्कूल के आठवीं कक्षा के चार छात्रा बुधवार को एक साथ लापता हो गए. परिजन उन्हें सार्वजनिक परीक्षा देने के लिए स्कूल के गेट पर लाने आए. सूचना मिलने पर पुलिस ने स्कूल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तो पाया कि चारों छात्र एक ही दोपहिया वाहन पर सवार थे. रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में पुलिस ने चार युवतियों को स्टेशन पर रुके हुए देखा. लड़कियों के ट्रेन से कहीं जाने की आशंका जताई जा रही है. देर रात तक पुलिस छात्र की तलाश कर रही थी.
उज्जैन के नीलगंगा थाना क्षेत्र के लोकमान्य तिलक स्कूल के आठवीं कक्षा के चार छात्र 19 अक्टूबर को लापता हो गए थे. चारों छात्रायो के परिजन बुधवार सुबह परीक्षा देने के लिए स्कूल से निकले थे. उन्हें वापस लेने के लिए आए सभी बच्चियों के परिजन नहीं मिले. इसी से उनकी तलाश शुरू हुई. मामले की शिकायत नीलगंगा थाने में की गई है. पुलिस ने स्कूल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की तो पता चला कि चारों छात्र एक ही दोपहिया वाहन पर सवार थे. पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाली है. Ujjain
विभिन्न स्थानों से थी लड़कियां
लोकमान्य तिलक स्कूल से लापता हुए चारों छात्र अलग-अलग इलाकों के हैं. उज्जैन में अवंतिका पुर, साईं धाम, बालाजी कॉम्प्लेक्स और इंदौर गेट में छात्राएं रहती हैं. चारों की उम्र करीब 14 साल बताई जा रही है. इन छात्रों में एक लड़की स्कूटी से स्कूल आती है और बाकी लड़कियां अपने माता-पिता के साथ उसे छोड़ने के लिए स्कूल आती हैं. बुधवार सुबह साढ़े सात बजे छात्राएं स्कूल पहुंची लेकिन परीक्षा देने नहीं गई. उसके बाद से चारों लापता हैं. परीक्षा के बाद जब परिजन स्कूल गए तो पता चला कि छात्र स्कूल में नहीं है. यह खबर मिलते ही स्कूल में हड़कंप मच गया. Ujjain
दो छात्रों की हुई पहचान
सीएसपी क्राइम ब्रांच विनोद मीणा ने बताया कि आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले चार छात्राऐ ट्रेन से चली गए, जिनमें से 2 मालवा ट्रेन में अकोदिया के पास मिले. पुलिस उन्हें लाएगी दोनों लड़कियों का पता लगाया जा रहा है. उज्जैन पहुंचने पर लड़कियों से पूछताछ की जाएगी और बाकी दो लड़कियों के बारे में जानकारी ली जाएगी. Ujjain