Transfer 2023: पांच अधिकारियों को नए सिरे से पदस्थापना आदेश जारी कर तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश जारी किये गए हैं. सूची देखें
Officers Transfer 2023 : प्रदेश में तबादलों का दौर चल रहा है। अधिकारियों का लगातार तबादला किया जा रहा है। इस बीच एक बार फिर आईएएस अधिकारी ( IAS Officer ) को नए पद पर नियुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रकाशित सूची के तहत कोरबा में नियुक्त अधिकारियों को उनके नाम के विरुद्ध नवीन पदों पर प्रशासनिक दृष्टि ( administrative vision ) से आगामी आदेश तक नियुक्ति दी गयी है. उन्हें तत्काल नए पद का कार्यभार संभालने का निर्देश दिया गया है. Transfer 2023
इन अधिकारियों को नए पद मिले हैं
जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है। नितिन उपाध्याय ( Nitin Upadhyay ) को पुष्के रामपुर का प्रभार दिया गया है।
अमित कुमार पटेल को आज थाना प्रभारी कोरबा ( Police station in-charge Korba ) के पद पर पदस्थापित किया गया है।
राम लाल मरावी ( Ram Lal Maravi ) को रक्षित सेंटर कोरबा भेजा गया है. Transfer 2023


यह भी पढ़े — uorfi javed: पठान विवाद में कूद पड़ी उर्फी जावेद, भगवा कलर में हुस्न का बिखेरा जलवा

यह भी पढ़े — singrauli crime news:चीखती रही, छोड़ने की भीख मांगती रही लेकिन दरिंदा दरिंदगी करता रहा, अब भागता फिर रहा !

यह भी पढ़े — Mouni Roy ने तोड़ी बोल्डनेस की सारी हदें, ब्लैक 2 पीस बिकिनी में लहरों के बीच कराया फोटोशूट

यह भी पढ़े — Tridha Choudhury ने ब्लैक बिकनी में लोगों की उड़ाई नींद, एक्ट्रेस की हॉटनेस देख आपकी भी बढ़ जायेंगी धकड़ने, देखें वीडियो
