Transfer 2022 : उन्होंने राज्य प्रशासनिक सेवा(State Administrative Service) के 6 प्रशासनों के तहत नई नियुक्तियां की हैं. इन सभी पदों पर आवेदन के प्रभाव से नवीन पदों(New Posts) को स्वीकृत करने के निर्देश दिये गये हैं.
SAS Transfer 2022: सरकार द्वारा बार-बार राज्य प्रशासनिक प्राधिकरण (State Administrative Authority) बनाया गया है. कोई सूची नहीं चल रही है। कई राज्य प्रशासनिक सेवाओं के लिए नई नियुक्तियां की गई हैं.
उन्हें नई पोस्टिंग मिली है
प्रफुल्ल कुमार रजक को जिला महल मानपुर चौकी का डिप्टी कलेक्टर नियुक्त किया गया है. तुलसीदास मरकाम को जनपद पंचायत पत्थलगांव जशपुर में पदस्थ किया गया है। इंदिरा मिश्रा को नगर पंचायत मरवाही के जिला कलेक्टर के स्थान पर डिप्टी कलेक्टर जिला बलरामपुर रामानुजगंज लगाया गया है. Transfer 2022
जनपद पंचायत बीजापुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी फगेश सिन्हा को जिला सरगुजा का डिप्टी कलेक्टर लगाया गया है. जनपद पंचायत मैनपुर गरियाबंद की मुख्य कार्यपालन अधिकारी पूजा बंसल को जिला सरगुजा का डिप्टी कलेक्टर लगाया गया है. वहीं जनपद पंचायत दंतेवाड़ा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिवनाथ बघेल को दंतेवाड़ा का डिप्टी कलेक्टर नियुक्त किया गया है. Transfer 2022
