Tone Totke: हिंदू धर्म में झाड़ू को मां लक्ष्मी ( Maa Lakshmi is the broom in Hinduism ) का रूप माना जाता है. कुछ ऐसे उपाय हैं जिनसे घर में सुख-समृद्धि आती है।
Tone Totke: हिंदू धर्म में झाड़ू को मां लक्ष्मी ( Maa Lakshmi is the broom in Hinduism ) का रूप माना जाता है. इसलिए घर के बड़े बुजुर्ग कहते हैं कि झाड़ू का अपमान नहीं करना चाहिए। इतना ही नहीं ज्योतिष शास्त्र ( Astrology ) में कुछ ऐसे उपाय भी बताए गए हैं जिनसे घर में सुख-समृद्धि ( Happiness and prosperity ) आती है.
ज्योतिषी एम.एस. लालपुरिया के मुताबिक घर में अगर झाड़ू है तो उसका सही इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसा करने से न सिर्फ सभी ग्रहों के दोष दूर होते हैं बल्कि घर में लक्ष्मी का आगमन होता है। जानिए ऐसे ही कुछ झाड़ू के उपाय और टोने-टोटकों ( Tone Totke ) के बारे में
धन प्राप्ति के लिए करें ये उपाय (Tone Totke for Money)
सुबह उठते ही कभी भी झाडू नहीं लगाना चाहिए। साफ-सफाई हमेशा सूर्योदय ( sunrise ) के बाद करनी चाहिए। साथ ही झाडू लगाने के बाद झाड़ू को ऐसे स्थान पर रखना चाहिए जहां बाहरी लोगों की नजर न पड़े। ऐसा करने से मां लक्ष्मी का घर में स्थायी रूप से वास होता है।
झाड़ू को कभी भी पैर से नहीं छूना चाहिए। जाने-अनजाने यदि कोई गलती से आपके पैर छू जाए तो उसके लिए भगवान से क्षमा मांगनी चाहिए। ऐसा न करने पर अशुभ फल मिल सकता है. Tone Totke
शनिवार के दिन नई झाड़ू न खरीदें। साथ ही जब भी नई झाड़ू का प्रयोग करना हो तो शनिवार के दिन ही करना चाहिए। इससे घर में धन की आवक बढ़ती है. Tone Totke
जब भी कोई गृहस्थ नगर से बाहर जाए तो उसे कभी भी पीछे से झाडू नहीं लगाना चाहिए। ऐसा करना बेहद अशुभ माना जाता है। इसलिए जब कोई घर से निकले तो उसे जाने से पहले झाडू लगानी चाहिए।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष ( Astrology ) पर आधारित है तथा केवल जानकारी के लिए दी जा रही है। atrangi news इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें. Tone Totke
