Saturday, April 13, 2024
HomeAutoaadhe ghante से भी कम समय में हो जाती है फुल चार्ज...

aadhe ghante से भी कम समय में हो जाती है फुल चार्ज ये इलेक्ट्रिक कार, एक बार में कई किलोमीटर की कर सकते हैं सफ़र

- Advertisement -
- Advertisement -

This electric car gets full charge in less than half an hour, it can travel several kilometers at a time

aadhe ghante: BMW ने भारतीय बाजार में BMW i4 इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर दी है. जिसमे कई सारे बेहतरीन फीचर प्रदान किये गए हैं. इससे पहले BMW ने हमारे देश में इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च की थीं. यह भारत में कंपनी का दूसरा इलेक्ट्रिक वाहन है. जिसे लेकर दर्शक काफी ज्यादा उत्साहित हैं.

प्रमुख बिंदु —
BMW कंपनी ने
हाल ही में भारतीय बाजार में BMW i4 को लॉन्च किया है.
इससे पहले BMW कंपनी ने iX को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था.
यह कार 590 किमी की रेंज वाले स्मार्टफोन की तुलना में तेजी से चार्ज होती है.

एक बार चार्ज करने पर कई किलोमीटर का कर सकते हैं,सफ़र

नई दिल्ली- पेट्रोल-डीजल के दाम दिनों दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. इसे देखते हुए टाटा महिंद्रा, बीएमडब्ल्यू जैसी कंपनियां एक के बाद एक इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च कर रही हैं. और इनकी डिमांड भी दिन प्रतिदिन बढ़ रही हैं. इसी बीच बीएमडब्ल्यू ने हाल ही में एक नई बीएमडब्ल्यू आई4 इलेक्ट्रिक कार बाजार में उतारी है. जिसे लेकर दर्सको में खलबली सी मच गयी हैं. इसकी खास बात यह है कि इसे फास्ट चार्जर से महज 15 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है. और एक बार चार्ज करने पर कई किलोमीटर का सफ़र किया जा सकता हैं. तय-

बीएमडब्ल्यू की यह कार एक बार चार्ज करने पर 590 किमी तक चलती है. स्पीड और पावर के मामले में भी यह कार पेट्रोल और डीजल कारों से कम नहीं है. कश्मीर से कन्याकुमारी की दूसरी दूरी करीब 533 किलोमीटर है. इस लिहाज से यह गाड़ी एक बार चार्ज होने पर कश्मीर से कन्याकुमारी पहुंच सकती है. लेकिन यह सड़क की स्थिति पर भी निर्भर करेगा.

कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक कार
यह भारत में बीएमडब्ल्यू का दूसरा इलेक्ट्रिक वाहन है, कंपनी ने इससे पहले बीएमडब्ल्यू आईएक्स एसयूवी इलेक्ट्रिक को भारतीय बाजार में उतारा था. जिसे ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया गया था. यह दो वेरिएंट में उपलब्ध है. आगे आने वाले समय में इसे और भी बढ़ाया जा सकता हैं. हालांकि, दोनों वेरिएंट में ज्यादा अंतर नहीं है. दोनों वेरिएंट की बात करें तो यह eDrive 40 और M50 xDrive है. इस कार को सबसे पहले दिल्ली इंडिया आर्ट फेयर में पेश किया गया था. जिसमे इसके फीचर और क्वालिटी के बारे में बताया गया था.

इस राशि में खरीदें बीएमडब्ल्यू कार
बीएमडब्ल्यू की इस कार को भारतीय बाजार में 69.90 लाख रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है. यह हमारे देश में लॉन्च होने वाली पहली लग्जरी इलेक्ट्रिक सेडान है. यह दिखने में और इसका डिजाइन अद्भुत है. आगे की तरफ बीच में LED हेडलैंप है. इस कार की लंबाई 4783 मिमी, चौड़ाई 1852 मिमी और ऊंचाई 1000 448 मिमी है. इलेक्ट्रिक कार का व्हीलबेस 2856mm का है. इलेक्ट्रिक कार होने की वजह से मेश ग्रिल की जगह बॉडी प्लेट दी गई है. जिसे एक खाश फीचर माना जा रहा हैं. और जिसे देखने के लिए दर्शको को बेसब्री से इंतज़ार हैं.

सिर्फ 5.7 सेकंड में 100 की स्पीड कैप्चर करना
बीएमडब्ल्यू कारों में बहुत शक्तिशाली बैटरी होती है. eDrive40 वेरिएंट में 83.9KWH की बैटरी दी गई है. जो अन्य के मुकाबले शक्तिशाली होती हैं. इस कार का इलेक्ट्रिक मोटर 430 एनएम की अधिकतम पावर के साथ 335 बीएचपी उत्पन्न करने में सक्षम है. यह कार महज 5.7 सेकेंड में जीरो से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. और यह एक लम्बा सफ़र तय कर सकती हैं.बैटरी चार्जिंग की बात करें तो यह स्मार्टफोन से भी तेजी से चार्ज होती है. तथा एक बार चार्ज करने पर कई किलोमीटर का सफ़र तय किया जा सकता हैं. सौर पैनलों के कारण बार-बार शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है.

यह भी पढ़े — bollywood queen kareena: सैफ को जब करीना की तीसरी प्रेगनेंसी का चला पता, ऐसा था पटौदी नवाब का पहला रिएक्शन, देखे वीडियो

aadhe ghante से भी कम समय में हो जाती है फुल चार्ज ये इलेक्ट्रिक कार, एक बार में कई किलोमीटर की कर सकते हैं ,सफ़र
photo by google

यह भी पढ़े — amanpreet saree hot look: साड़ी में बिल्कुल परी लग रही है एक्ट्रेस अमनप्रीत, पारदर्शी साड़ी पहन फ्लॉट किया कर्वी फीगर

aadhe ghante से भी कम समय में हो जाती है फुल चार्ज ये इलेक्ट्रिक कार, एक बार में कई किलोमीटर की कर सकते हैं ,सफ़र
photo by google

यह भी पढ़े — bollywood queen kareena: सैफ को जब करीना की तीसरी प्रेगनेंसी का चला पता, ऐसा था पटौदी नवाब का पहला रिएक्शन, देखे वीडियो

aadhe ghante से भी कम समय में हो जाती है फुल चार्ज ये इलेक्ट्रिक कार, एक बार में कई किलोमीटर की कर सकते हैं ,सफ़र
photo by google
- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular