Rekha : रेखा की गोद में आप एक लड़के(the boy) को बैठा देख सकते हैं. एक समय में यह लड़का सलमान खान (Salman Khan)से भी ज्यादा पॉपुलर(popular) था. लोग इन्हें रोमांस (romance)किंग मानते थे.
जुगल हंसराज एक समय में बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर हुआ करते थे. जुगल हंसराज के क्यूट लुक्स पर दुनियाभर की लड़कियां फिदा थीं. जी हां, वही जुगल हंसराज, जो अपनी नीली-नीली आंखों से लड़कियों का दिल चुरा लिया करते थे.
https://www.instagram.com/p/CgUXrBHPink/?utm_source=ig_web_copy_link
जुगल हंसराज ने वैसे तो ज्यादा फिल्मों में काम नहीं किया, लेकिन लोगों के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब जरूर हुए. जुगल हंसराज के बचपन की एक फोटो सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसमें वे बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा की गोद में बैठे हुए नजर आ रहे हैं. इसमें जुगल हंसराज काफी छोटे और मासूम लग रहे हैं.Rekha
चुका है धूम, ग्रीन आखों पर खूब मरती थीं हसीनाएं
बचपन से ही जुगल हंसराज ने अभिनय करना शुरू कर दिया था. उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट भी कई फिल्में की हैं. हालांकि ये बात और है कि अब जुगल फिल्मी दुनिया से पूरी तरह से दूर हो गए हैं. जुगल ने शादी कर ली है और उनकी पत्नी का नाम जैस्मिन है.
जुगल का एक बेटा भी है. वे अपने परिवार के साथ अमेरिका में रहते हैं. जुगल ने 2014 में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड जैस्मिन से शादी कर लाखों लड़कियों का दिल तोड़ दिया था. भले ही जुगल फिल्मों में एक्टिव न हों, लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हें खूब सक्रिय देखा जाता हैRekha
ऐसा भी एक समय था जब जुगल हंसराज रोमांस के किंग माने जाते थे. उन पर सलमान खान से भी ज्यादा लड़कियां मरती थीं. बता दें, अपने करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर करने वाले जुगल मासूम और कर्मा जैसी फिल्मों में देखे जा चुके हैं. बतौर हीरो उन्हें पापा कहते हैं, मोहब्बतें, सलाम नमस्ते और आजा नचले जैसी नामचीन फिल्मों में देखा गया.
also read – Porn star सनी लियोनी की बढ़ी मुश्किलें,FIR रद्द करवाने के लिए एक्ट्रेस ने काटे कोर्ट के चक्कर!

also read – Bollywood news: मां बंगाली, पिता जर्मन फिर भी ये खूबसूरत एक्ट्रेस रखा मुस्लिम सरनेम, आज उठा इसके पीछे का राज…
