Underworld Don : बॉलीवुड और अंडरवर्ल्ड का रिश्ता ( underworld relationship ) काफी गहरा है और ये किसी से छुपा नहीं है. कई बार बॉलीवुड ( many times bollywood ) की हीरोइनों का दिल अंडरवर्ल्ड के डॉन पर आ गया तो कई बार डॉन भी हीरोइनों की खूबसूरती ( beauty of heroines ) पर फिदा हो गए। आज हम आपको ऐसी ही 5 अभिनेत्रियों के बारे में बता रहे हैं।
एक समय था जब मुंबई में अंडरवर्ल्ड ने अपना जाल फैला रखा था। बॉलीवुड भी बुरी तरह फंस गया। कई बड़े अभिनेता और अभिनेत्रियों को अंडरवर्ल्ड का चक्कर लगाना पड़ा। कई अंडरवर्ल्ड डॉन ( many underworld dons ) बॉलीवुड अभिनेत्रियों के प्यार में पड़ चुके हैं। लेकिन अजीब बात ये है कि किसी डॉन के साथ जिस भी एक्ट्रेस का नाम जुड़ा हो उसका करियर ज्यादा आगे नहीं बढ़ पाया। आज हम ऐसी ही कुछ ( Today we do something similar ) अभिनेत्रियों के बारे में बात कर रहे हैं. Underworld Don
मंदाकिनी

1985 में राज कपूर की फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म से एक अभिनेत्री ने रातों-रात सिनेमा की दुनिया में कदम रखा। जिनका नाम यास्मीन जोसेफ यानी मंदाकिनी था। 90 के दशक में मंदाकिनी फिल्म के अलावा अपने अफेयर की खबरों को लेकर भी सुर्खियों में रहीं। मंदाकिनी का नाम तब अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ जुड़ा था। इस रिश्ते में तब दरार आई जब मंदाकिनी और दाऊद की एक तस्वीर सामने आई जो शारजाह में एक मैच के दौरान ली गई थी। हालांकि मंदाकिनी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनका दाऊद से कोई रिश्ता नहीं है. Underworld Don
मंदाकिनी

बॉलीवुड एक्ट्रेस मोनिका बेदी अपनी फिल्मों से ज्यादा दाऊद के राइट हैंड कहे जाने वाले अबू सलेम से प्यार के की वजह से चर्चा में रही हैं. इसी प्यार की वजह से उन्हें जेल भी जाना पड़ा। एक इंटरव्यू में मोनिका ने कहा था कि अबू सलेम ने उन्हें अपने अंडरवर्ल्ड कनेक्शन के बारे में नहीं बताया था। यहां तक कि अबु ने भी मोनिका को अपना असली नाम नहीं बताया था। इसी वजह से मोनिका को उससे प्यार हो गया। हालांकि जब मोनिका को पुलिस ने पकड़ा तो उन्हें सच्चाई का पता चला।
ममता कुलकर्णी

बॉलीवुड में खुद को एक बोल्ड एक्ट्रेस के तौर पर स्थापित करने वाली ममता कुलकर्णी विवादों में रही हैं। ममता ने जितनी तेजी से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई उतनी ही तेजी से उनका करियर भी खत्म हो गया। रिपोर्ट्स की मानें तो ममता का नाम अंडरवर्ल्ड सरगनाओं के साथ जोड़ा जाने लगा। इतना ही नहीं ड्रग माफिया विक्की गोस्वामी से भी उनकी नजदीकियां बढ़ने लगीं और फिर दोनों ने शादी कर ली. 2016 में ममता कुलकर्णी को पुलिस ने केन्याई हवाईअड्डे पर उनके पति विक्की गोस्वामी के साथ ड्रग तस्करी मामले में गिरफ्तार किया था।

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोना और हाजी मस्तान ( Bollywood actress Sona and Haji Mastan ) के रिश्ते भी काफी गर्म हो गए थे। हाजी मस्तान ने सोना को पहली बार अपने प्रोडक्शन की किसी फिल्म में देखा था और उसी वक्त उन्होंने उससे शादी करने का फैसला कर लिया था. हाजी मस्तान ने सोना और उसकी ( Haji Mastan took gold and his ) मां से शादी का प्रस्ताव रखा। सोना ने हाजी मस्तान के शादी के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। दोनों ने शादी कर ली लेकिन डॉन की मौत के बाद सोना मुश्किल दौर से गुजरी।
