Thursday, March 28, 2024
HomeNationalblack thread in body: शरीर में काला धागा बांधने के कई फायदे,...

black thread in body: शरीर में काला धागा बांधने के कई फायदे, लेकिन भूलकर भी न करें इस बात की अनदेखी

- Advertisement -

black thread in body: मान्यता के अनुसार, ( evil eye ) बुरी नजर या शनि दोष (Shani Dosha) से बचने के लिए काला धागा(black thread) बांधा जाता है। इसे धारण करने के अन्य लाभ भी बताए गए हैं। इस धागे को आप अपने गले, हाथ, कमर, पैर या कलाई पर बांध सकते हैं। लाल किताब(Red Book) और ज्योतिष(Astrology) में काले धागे का उपाय और महत्व बताया गया है। लेकिन काला धागा (black thread) पहनते समय कुछ नियमों का पालन करना चाहिए। आइए जानते हैं काला धागा(black thread) पहनने के फायदे और सावधानियां।

- Advertisement -

शरीर पर काला धागा बांधने के फायदे
काले धागे(black thread) में व्यक्ति को बुरी नजर ( evil eye ) से बचाने की अपार शक्ति(power) होती है। यह उसे काली ताकतों से बचाता है। शनि (shani) का संबंध काले रंग से भी है। काले रंग(black colour) का कारक शनि है, काला धागा(black thread) धारण करने पर शनि जातक की राशि में बलवान(Strong) होता है। इससे शनि दोष (Dosha) से भी छुटकारा मिलता है. black thread in body

black thread in body: शरीर में काला धागा बांधने के कई फायदे, लेकिन भूलकर भी न करें इस बात की अनदेखी
photo by google

आर्थिक लाभ के लिए इस दिन काला धागा बांधें

मंगलवार के दिन शरीर पर काला धागा बांधना बहुत फायदेमंद होता है। इस दिन दाहिने पैर में काला धागा बांधना विशेष रूप से शुभ होता है। इससे व्यक्ति का आर्थिक जीवन सुखमय हो जाता है। घर में सुख-समृद्धि आती है. black thread in body

black thread in body: शरीर में काला धागा बांधने के कई फायदे, लेकिन भूलकर भी न करें इस बात की अनदेखी
photo by google

काला धागा है सेहत के लिए फायदेमंद
काला धागा बांधना भी सेहत के लिए फायदेमंद होता है। यदि पेट दर्द से पीड़ित व्यक्ति इस धागे को अपने पैर के अंगूठे में बांध ले तो उसके पेट का दर्द कम हो जाता है। यदि आप अपने पैरों पर काला बांधते हैं, तो आपके पैरों के घाव ठीक हो जाएंगे। कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोग अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए काला धागा पहनते हैं. black thread in body

black thread in body: शरीर में काला धागा बांधने के कई फायदे, लेकिन भूलकर भी न करें इस बात की अनदेखी
photo by google

घर को बुरी नजर से बचाने के लिए बांधें काला धागा
घर को बुरी नजर से बचाने के लिए काले धागे का प्रयोग किया जाता है। इसके लिए आप नींबू-काली मिर्च को काले धागे से बांधकर घर के मुख्य दरवाजे पर टांग सकते हैं। आपने इसे कई घरों के मुख्य द्वार पर या व्यावसायिक समारोहों में देखा होगा. black thread in body

काला धागा पहनने से पहले बरतें ये सावधानियां-
तभी काला धागा धारण करना चाहिए.
इसके लिए आप किसी योग्य ज्योतिषी से सलाह ले सकते हैं।
काला धागा पहने हुए व्यक्ति को रुद्र गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए।
मंत्र – Om तत्पुरुषाय विद्महे महादेवय धिमहिः
तन्नो रुद्र: प्रचोदयाती
शरीर के जिस हिस्से पर आप काला धागा बांध रहे हैं, उस पर किसी अन्य रंग का धागा न बांधें।
शनिवार के दिन काला धागा बांधना शुभ होता है.

यह भी पढ़े — Navya Naveli : अफेयर्स-पीरियड्स-रिप्ड जींस व CM को ज़बाब देकर लाइमलाइट में रहीं Navya Naveli Nanda

यह भी पढ़े — Jaya Bachchan ने नातिन नव्या नवेली को लेकर बोली- बिना शादी भी मां बन जाएं कोई प्रॉब्लम नहीं!

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular