Friday, March 29, 2024
HomeMadhya PradeshSingrauli News: एक सप्ताह से जिले के केन्द्रों में पोषण आहार का...

Singrauli News: एक सप्ताह से जिले के केन्द्रों में पोषण आहार का टोटा,विभाग की लापरवाही आई सामने

- Advertisement -
- Advertisement -

The negligence of women and child development department came to the fore in singrauli, negligence of the department came to the fore singrauli news

अधिकारियों ने साधी चुप्पी,अब तक नहीं किया गया पत्राचार

Singrauli News : सिंगरौली 28 अक्टूबर। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी की घोर लापरवाही सामने आयी है। जहां विभाग के अधिकारी अपने दफ्तर में आराम फरमाते हुए बैठे रहते हैं, लेकिन केन्द्रों की क्या स्थिति है इसका जायजा लेने कभी नहीं जाते। आलम यह है कि जिले के तीनों ब्लाकों के ज्यादातर केन्द्रों में करीब एक सप्ताह से पोषण आहार खत्म है और बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार नहीं मिल रहा है.

Singrauli News : दरअसल महिला एवं बाल विकास विभाग अपनी कार्यप्रणाली को लेकर लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इसका जीता-जागता उदाहरण करीब एक सप्ताह से तीनों ब्लाकों के ज्यादातर केन्द्रों में पोषण आहार का न होना है। विभाग को जब इस बात की पहले से जानकारी है कि जिले में पोषण आहार का स्टॉक खत्म हो रहा है तो विभाग के अधिकारी पत्राचार करने की वजाय हाथ पर हाथ रखे बैठे हुए हैं। आज जब ज्यादातर आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण आहार का स्टॉक खत्म हो गया तो अब धीरे-धीरे विभाग के अधिकारी कुंभकर्णीय निद्रा से जगते हुए पत्राचार करने की तैयारी में जुटे हैं।

जिससे कहीं न कहीं विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर सवालिया निशान खड़ा होता है। वहीं विभाग के ही कई कर्मचारियों का मानना है कि जब से डीपीओ की कमान राजेश राम गुप्ता के हाथों में आयी है तब से विभाग की स्थिति डाबाडोल हो गयी है। किसी भी कार्य को डीपीओ के द्वारा  गंभीरता से नहीं लिया जाता है। यही कारण है कि डीपीओ लगातार किसी न किसी मामले को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. Singrauli News

यह भी पढ़े — Vicky Kaushal-Shehnaaz Gill: ‘पंजाब की कटरीना’ से मिल खुशी से उछल लिपट पड़े विक्की, ऐसे जताया प्यार

यह भी पढ़े — Vicky ने Katrina Kaif को गलत जगह छुआ, कैमरे में कैद हो गई घटना ,अब छुपा रहे मुंह!

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular