The motor cycle driver stumbled upon the Additional Collector who came out of the house on the morning walk, the Additional Collector was injured
अलीराजपुर – मध्यप्रदेश में एक अपर कलेक्टेर को सुबह मॉर्निंग वाक करना महंगा पड़ गया. दरअसल स्वास्थ लभ के लिए आज जब सुबह वह मॉर्निंग वाक कर रहे थे कि तेज रफ्तार से एक मोटर स्वर युवक ने ठोकर मार दी ग्रिंट रही की साहब को गम्भीर चोट नही आई. Alirajpur
जिला मुख्यालय पर बुधवार सुबह अपर कलेक्टर सीएल चनाप एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए. सुबह की सैर पर पैदल निकले चाय पान को एक तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी. Alirajpur
Singrauli : पत्नी को छेड़ते देख अधेड़ ने युवक को उतारा था मौत के घाट चितरंगी पुलिस ने अंधी हत्या का किया खुलासा

बताया जा रहा है कि उनके बाएं पैर में फ्रैक्चर हो गया है. उन्हें जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर हालत में इंदौर रैफर किया गया है. पुलिस ने आरोपित बाइक चालक कालू नाम के युवक को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू की. Alirajpur
कोतवाली पुलिस के अनुसार हादसे में कालू के भी सिर पर चोट आई है. युवक का जिला अस्पताल में उपचार कराया गया है. दुर्घटना की जानकारी मिलने पर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह, एसपी मनोजकुमार सिंह, एसडीएम लक्ष्मी गामड़, एसडीओपी श्रद्धा सोनकर सहित अन्य अफसर-कर्मचारी जिला अस्पताल पहुंच गए. Alirajpur
MP local body election 2022- जानिये singrauli महापौर प्रत्याशियों में कौन कितना है मालदार
