The crowd gathered in the BJP’s public meeting in the ward of the Congress mayor candidate,The wind blew on the face of the Congress candidate.
Congress mayor candidate : भारतीय जनता पार्टी की विशाल चुनावी सभा वार्ड क्रमांक 22 इटवा घोरौली के मुख्य चौराहे पर सम्पन्न हुई. इस चुनावी जन सभा का नेतृत्व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कांत देव सिंह जी ने किया. भाजपा के महापौर प्रत्याशी चंद्र प्रताप विश्वकर्मा एवं पार्षद प्रत्याशी संजय सिंह बबलू की उपस्थिति मे आयोजित जनसभा मे उमड़ी भीड़ ने विरोधी खेमे की कान खड़े कर दिये हैं. Congress mayor
वार्ड क्रमांक 22 मे इटवां, घोरौली एवं निगाही कालोनी का क्षेत्र आता है तथा ये वार्ड कांग्रेस महापौर प्रत्याशी अरविंद सिंह
चंदेल का गृह वार्ड है. कांग्रेसी उम्मीदवार के गृह वार्ड मे आयोजित भारतीय जनता पार्टी की चुनावी जन सभा मे उमड़ी भीड़ एवं प्राप्त समर्थन अपने आप मे अलग कहानी बयां कर रहा है. जनसभा की सफलता को देख जहां भारतीय जनता पार्टी खेमे का आत्मविश्वास बढा़ है वहीं दूसरी ओर कांग्रेसी खेमा सकते मे है. Congress mayor
Zero figure वाली भाभी ने मटकाई कमर, पडोसी डांस देखने दीवार से लगाई दी छलांग,देखें Video

सभा को संबोधित करते हुये प्रदेश उपाध्यक्ष कांतदेव सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने एक सामान्य परिवार के सदस्य को अपना उम्मीदवार बनाया है, हमारे यहा व्यक्ति नहीं दल मायने रखता है. हमारी अवधारणा ही अंत्योदय की रही है समाज का हर वर्ग हमारे लिये समान है.हमसब विकास परक राजनीति करते हैं. Congress mayor
आदरणीय मोदी जी और आदरणीय शिवराज जी के नेतृत्व मे हमारी केंद्र और राज्य सरकारें चल रही हैं. हम सब अपनी
सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को धरातल पर तभी लागू कर पायेंगे जब नगर सरकार हमारी होगी, महापौर हमारा होगा वार्ड पार्षद हमारा होगा तथा परिषद हमारी होगी. आप सभी लोग भारतीय जनता पार्टी को अपना आशीर्वाद प्रदान
करें तथा महापौर और पार्षद उम्मीदवार को विजय श्री दिलायें. Congress mayor
नगर निगम मे हमारे प्रतिनिधियों के आने से वार्ड के समस्त ज्वलंत मुद्दों का प्राथमिकता से निराकरण किया जायेगा. हमारे महापौर प्रत्याशी चंद्र प्रताप विश्वकर्मा एक साधारण व्यक्तित्व के आदमी हैं ये आपकी जरूरत पर सर्वदा आधी रात को भी खडे़ मिलेंगे आपके और इनके बीच कभी कोई दीवार नहीं आयेगी ऐसा मैं आप सबसे वायदा करता हूं महापौर उम्मीदवार चंद्र प्रताप विश्वकर्मा ने कहा कि साथियों मै एक साधारण परिवार का लड़का हूं मैने भी गरीबी देखी है. मेहनत मजदूरी की है और ये भाजपा का ही आशीर्वाद है कि मैं आज आप सबसे बीच महापौर प्रत्याशी के रूप मे आया हूं. Congress mayor
यह भी देखियें –Urfi Javed 10 मिनट में बोरी से बनी स्टाइलिश ड्रेस पहनी , यूजर्स बोले – प्राइवेट पार्ट दिख रहा

आप सब अपना आशीर्वाद देकर मेरा मान रखिये
मैं आपके विश्वास पर खरा उतर के दिखाऊंगा. वार्ड की सारी समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से करूंगा. कमल का बटन दबाकर आप भाजपा का महापौर और पार्षद चुनिए आपा वार्ड भी नगर के सबसे विकसित वार्डों मे गिना जायेगा ऐसा मैं आपको वचन देता हूं. Congress mayor
जन सभा मे जिला उपाध्यक्ष एवं चुनाव संचालन समिति के सह संयोजक सुंदर लाल शाह, पूर्व विधायक राजेंद्र मेश्राम, वार्ड प्रभारी एवं जिला मंत्री ध्रुव सिंह, वरिष्ठ नेता सूरज पांडेय, संकट्ठा सिंह, पृथ्वीराज सिंह, मोहर चंद सिंह, देवेंद्र सिंह, लक्ष्मी नारायण सिंह, विद्यापति शाह, सदाबृज शाह, सवाई लाल शाह, लक्ष्मण प्रसाद साह, अच्छे लाल कुशवाहा,
लक्ष्मण प्रसाद कुशवाहा, सीताराम चौरसिया, रामपाल विश्वकर्मा,शिव शंकर कहार, छविनाथ वर्मा तथा सैकड़ों की संख्या मे स्थानीय कार्यकर्ता एवं स्थानीय मतदाताओं की उपस्थिति रही. Congress mayor
यह भी पढ़े – Periods का दर्द समझ रही थी छात्रा, टॉयलेट गई तो हो गई डिलीवरी, इस घटना से सब हैरान
