Friday, March 29, 2024
HomeMadhya PradeshVindhyaशक्तिपीठ मॉ ज्वालामुखी मंदिर में दस जोड़े ने लिया सामूहिक सात फेरे,...

शक्तिपीठ मॉ ज्वालामुखी मंदिर में दस जोड़े ने लिया सामूहिक सात फेरे, सांसद और विधायक रहे मौजूद

- Advertisement -
- Advertisement -


दिव्य अखण्ड ज्योति वार्षिकोत्सव कार्यक्रम सामूहिक विवाह के साथ धूमधाम से संपन्न,सीधी-सिंगरौली सांसद,द्वय विधायक ने किया शिरकत


सिंगरौली/शक्तिनगर 20 अक्टूबर। शक्तिपीठ मां ज्वालामुखी मंदिर धाम में दिव्य अखंड ज्योति का 10 वां वार्षिकोत्सव कार्यक्रम 10 जोड़ों के सामूहिक विवाह के साथ धूमधाम से गुरुवार को सायं को संपन्न हुआ। कार्तिक कृष्ण पक्ष तिथि दशमी को वैदिक मंत्रोचार के बीच अग्नि के सात फेरे लेकर सात जोड़ें सात जन्मों के लिए एक-दूसरे के हो गए।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सीधी-सिंगरौली लोकसभा क्षेत्र की सांसद रीती पाठक और विशिष्ट अतिथि के रूप में देवसर विधायक सुभाष वर्मा व चितरंगी विधायक अमर सिंह सहित म्योरपुर ब्लाक प्रमुख मान सिंह गौड़ ने मां जगदंबा की विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद सभी जोड़ों को आशीर्वचन दिया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्री गणेश की वंदना व पूजा करने के बाद उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर किया। दिव्य अखंड ज्योति के दसवें वार्षिकोत्सव के समय संयोगवश दस जोड़ों का सामूहिक विवाह होना मां जगदंबा का विशेष आशीर्वाद माना जा रहा है। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में वर-वधु पक्ष के परिजन सहित नगर के प्रबुद्धजन व जनमानस बड़ी मात्रा में मौजूद रहे।

सामूहिक विवाह कार्यक्रम में प्रत्येक जोड़े को उपहार स्वरूप सभी के सहयोग से बक्सा, तोसक, रजाई, चादर, कंबल, तकिया, सिलाई मशीन सेट, साड़ी सेट, मंगलसूत्र, पायल, बिछिया आदि भेंट किया गया। इस पुनीत कार्य के लिए जनप्रतिनिधि से लेकर आम जनमानस सभी ने मां ज्वालामुखी भगवती देवी मंदिर के प्रधान पुजारी श्लोकी प्रसाद मिश्र सहित संरक्षक मंडल सदस्यों का जमकर सराहना किया। कार्यक्रम का संचालन अशोक पांडेय ने किया। वहीं आदि शक्ति पीठ मां ज्वालामुखी मंदिर में दिव्य अखंड ज्योति वार्षिकोत्सव एवं सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शक्तिनगर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन बल मुस्तैदी के साथ तैनात रहा।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से पीसी पटेल कंपनी प्रबंधक विश्वजीत सिंह, विश्व हिंदू महासंघ के नेता शंभू सिंह, मजदूर नेता आदित्य नारायण मिश्रा, समाजसेवी सत्य प्रकाश सिंह, आरके उपाध्याय, भाजपा नेता विनोद चौबे, पन्नालाल, इंटक नेता अभिषेक मिश्रा, आरएन पाठक, केसी शर्मा, सुरेंद्र लोहिया, सुरेंद्र दुबे,प्रशांत श्रीवास्तव,मयंक सिंह, एनसीएल खडिय़ा सीएसआर अधिकारी राजाराम यादव सहित हजारों की संख्या में जनता उपस्थित रही।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular