Thursday, April 11, 2024
HomeBollyWoodSummer Fashion : गर्मियों में चिकनकारी वर्क वाले आउटफिट्स को करे ट्राई,...

Summer Fashion : गर्मियों में चिकनकारी वर्क वाले आउटफिट्स को करे ट्राई, फ्रेश के साथ दिखेंगी स्टाइलिश

- Advertisement -
- Advertisement -

Summer Fashion : desk report – आपको अपने शरीर के प्रकार और स्टाइल (Style) के अनुसार लेटेस्ट फैशन (latest fashion) को ध्यान में रखते हुए कपड़े खरीदने चाहिए। ऐसा करके आप परफेक्ट लुक पा सकती हैं।

Summer Fashion : गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है और इस मौसम में हम अक्सर पतले और त्वचा (skin) के अनुकूल फैब्रिक से बने कपड़े पहनना पसंद करते हैं ताकि हमें कम से कम गर्मी (Heat) का एहसास हो। वहीं, इस सीजन में हम हैवी पैटर्न और डिजाइन (Heavy Pattern & Design) से बचते हैं और सिंपल डिजाइन के कपड़े पहनना पसंद करते हैं।

हम सभी ने लखनऊ में बनी चिकनकारी वर्क के बारे में तो सुना ही होगा कि यह कितनी खूबसूरत और क्लासी दिखती है। इस बारे में कोई संदेह नहीं है। आपको बता दें कि गर्मियों के लिए आप चिकनकारी वर्क वाली ड्रेस को स्टाइल कर सकती हैं। अगर आप जानना चाहते हैं कि इस गर्मी में चिकनकारी वर्क को अपने वॉर्डरोब में कैसे शामिल किया जाए तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको सिर्फ चिकनकारी वर्क वाली ड्रेसेस ही नहीं दिखाएंगे बल्कि ये भी बताएंगे कि आप उन्हें कैसे स्टाइल करें जिससे आप स्टाइलिश और खूबसूरत दिखें।

चिकनकारी साड़ी 

Summer Fashion : गर्मियों में चिकनकारी वर्क वाले आउटफिट्स को करे ट्राई, फ्रेश के साथ दिखेंगी स्टाइलिश
photo by google

हम लगभग हर बड़े और छोटे अवसर पर साड़ी पहनना पसंद करते हैं। जहां आप गर्मियों के लिए चिकनकारी साड़ी पहन सकती हैं। आपको बता दें कि इस तरह की चिकनकारी साड़ी आपको बाजार में लगभग 2,000 से 4,000 रुपये में आसानी से मिल जाती है।

HZ टिप: इस तरह की साड़ी के साथ आप हैवी झुमकी ईयरिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए मेसी लुक के साथ बन हेयरस्टाइल भी बना सकती हैं।

चिकनकारी कुर्ती 

Summer Fashion : गर्मियों में चिकनकारी वर्क वाले आउटफिट्स को करे ट्राई, फ्रेश के साथ दिखेंगी स्टाइलिश
photo by google

रोजाना के लिए हम अक्सर कुर्तियां पहनना पसंद करते हैं। बता दें कि इस तरह की कुर्ती आपको बाजार में करीब 300 से 1000 रुपए में आसानी से मिल जाती है। वहीं, आप इसे जींस के साथ भी पहन सकती हैं।

HZ टिप: इस तरह की कुर्ती के साथ आप सिल्वर ईयरिंग्स के साथ हैवी नेकपीस स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही आप सिंपल सैंडल से भी लुक को पूरा कर सकती हैं।

चिकनकारी सूट

Summer Fashion : गर्मियों में चिकनकारी वर्क वाले आउटफिट्स को करे ट्राई, फ्रेश के साथ दिखेंगी स्टाइलिश
photo by google

चिकनकारी स्टाइल सूट को बेहद क्लासी लुक देने में मदद करता है। आपको बता दें कि इस तरह के सूट आपको बाजार में 1000 रुपये से लेकर 5000 रुपये के आसपास आसानी से मिल जाते हैं।

HZ टिप: इस तरह के सूट के साथ आप पर्ल स्टाइल ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए ओपन हेयरस्टाइल भी चुन सकती हैं।

अगर आपको चिकनकारी वर्क वाला यह आउटफिट और इससे जुड़े स्टाइलिंग टिप्स पसंद हैं, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस लेख के बारे में अपनी राय हमें नीचे कमेंट सेक्शन में बताएं। ऐसे और आर्टिकल पढ़ने के लिए विंध्य न्यूज़ को फॉलो करें।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular