Sunday, April 14, 2024
HomeNationalSubsidy on Seeds: खुशखबरी ! बिहार सरकार किसानों को दिया बड़ा तोहफा,...

Subsidy on Seeds: खुशखबरी ! बिहार सरकार किसानों को दिया बड़ा तोहफा, 90% फसलों में मिलेगी सब्सिडी, जल्दी करें

- Advertisement -

Subsidy on Seeds: बीज पर अनुदान राज्य सरकार ‘मुख्यमंत्री त्वरित बीज विस्तार योजना'(‘Chief Minister Quick Seed Extension Scheme’) के तहत किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले बीज 90 प्रतिशत अनुदान(grant) पर उपलब्ध करा रही है. सब्सिडी वाले बीज का उद्देश्य किसान से किसान तक(From farmer to farmer) गुणवत्तापूर्ण बीज का विस्तार करना है.

- Advertisement -

Subsidy on Seeds: किसान दिवस के मौके पर बिहार सरकार(Bihar Govt) ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. इसमें बिहार सरकार किसानों को भारी सब्सिडी दे रही है। राज्य सरकार ‘मुख्यमंत्री त्वरित बीज विस्तार योजना’ के तहत किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले बीज 90 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध करा रही है। सब्सिडी वाले बीज का उद्देश्य किसान से किसान तक गुणवत्तापूर्ण बीज का विस्तार करना है। बिहार सरकार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

मुख्यमंत्री त्वरित बीज विस्तार योजना क्या है ?
मुख्यमंत्री त्वरित बीज विस्तार योजना के तहत जिले के राजस्व ग्रामों में चयनित कृषकों को चावल एवं गेहूँ का बीज 90 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कराया जायेगा। इस परियोजना का उद्देश्य जिले के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण बीजों की पहुंच और उपयोग को बढ़ावा देना है. Subsidy on Seeds

Subsidy on Seeds: खुशखबरी ! बिहार सरकार किसानों को दिया बड़ा तोहफा, 90% फसलों में मिलेगी सब्सिडी, जल्दी करें
photo by google

बीजो के लिए सब्सिडी
‘मुख्यमंत्री त्वरित बीज विस्तार योजना’ के तहत आधा एकड़ में धान, गेहूं के बीज पर सरकार 90 फीसदी या अधिकतम 40 रुपये प्रति किलो की सब्सिडी दे रही है. वहीं, दलहन के प्रचार-प्रसार के लिए 1/4 एकड़ पर 108 रुपये प्रति किलो की दर से दाल के भाव पर सब्सिडी दी जा रही है. Subsidy on Seeds

किसानों का चयन ‘मुख्यमंत्री त्वरित बीज विस्तार योजना’ में योग्यता के आधार पर किया जायेगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को सबसे पहले कृषि वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इस योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप 18001801551 पर संपर्क कर सकते हैं. Subsidy on Seeds

यह भी पढ़े — Bihar की घटना से सबक नही ले रहा मध्यप्रदेश का आबकारी विभाग सिंगरौली में गांव-गांव बिक रही जहरीली शराब

यह भी पढ़े — ISI की खूबसुरत हसीना बिहार से गिरफ्तार ,सेना के जवानो को प्यार में फसाकर करती थी ब्लैकमेल

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular