Monday, March 18, 2024
HomeMadhya PradeshVindhyaSocial Media यूजर्स की आई शामत! इंफ्लुएंसर्स को 50 लाख का...

Social Media यूजर्स की आई शामत! इंफ्लुएंसर्स को 50 लाख का लग सकता हें जुर्माना, नए नियम लागू

- Advertisement -

Social Media Influencers Guidelines: सोशल मीडिया यूजर्स के लिए नए नियम जारी किए जा सकते हैं, सोशल मीडिया पर विज्ञापन बहुत बड़ा व्यापार बन गया है, भविष्य में ऑनलाइन स्पेस में तेजी से वृद्धि को देखते हुए इसके रेगुलेशन को लेकर ये नए निर्देश लागू किए गए हैं. जिससे पेड प्रमोशन करने वालों पर जुर्माना लगाया जा सकता है.

- Advertisement -

Social Media Influencers Guidelines: अगर आप सोशल मीडिया यूजर (Social media users) हैं तो आप सावधान हो जाइए. कही आपको भारी नुकसान (heavy loss) ना उठाना पड़ जाये. यह खासतौर पर उन यूजर्स के लिए है जिनके सबसे ज्यादा सोशल मीडिया में फॉलोअर्स हैं.वास्तव में आज तक अधिक फॉलोअर्स वाले उपयोगकर्ता सोशल मीडिया से अधिक पैसा कमा रहे हैं, जिन्हें सोशल मीडिया प्रभावशाली व्यक्ति (Influencer) कहा जाता है। लेकिन अब सोशल मीडिया पर प्रचार करने वालों पर सरकार सख्त कार्रवाई कर सकती है. सरकार की तरफ से सोशल मीडिया के लिए नए नियम लागू कर दिया हैं, जिसमें सोशल मीडिया इनफ्लुएंर्स पर 50 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है आइए जानते हैं इस आर्टिकल में विस्तार से.Social Media

इंस्टाग्राम, फेसबुक,बेवसाईट या यूट्यूब जैसे सोशल प्लेटफॉर्म पर आपको स्क्रोल करते ही प्रमोशन, ऐड या स्पॉन्सर्ड ऐड के कॉन्टेंट दिख जाता होगा. इंस्टाग्राम पर तो अब स्टोरी सेक्शन में भी आपको ऐड्स देखने को मिल जाते हैं. लेकिन आपके सामने ऑथेंटिक ऐड्स आएं और आप गुमराह न हों, इसके लिए कंज्यूमर अफेयर्स मंत्रालय ने 20 जनवरी, 2023 से नई गाइडलाइंस लागू कर दी हैं. सोशल मीडिया पर विज्ञापन (Advertisement) बहुत बड़ा बिजनेस है, भविष्य में ऑनलाइन स्पेस में तेजी से वृद्धि को देखते हुए इसके रेगुलेशन को लेकर ये नए निर्देश लागू किए गए हैं.Social Media 

10 लाख से 50 लाख तक का लग सकता हैं जुर्माना

मंत्रालय के मुताबिक, देश में 1 लाख से ज्यादा इंफ्लूएंसर्स हैं. Meta और Avatar भी इस गाइडलाइंस के दायरे में आएंगे. सोशल मीडिया (Media)पर ऐड्स करने वाले सेलेब्रिटीज़ भी इसके दायरे में होंगे. 2025 तक 2800 करोड़ का बाजार होगा, ऐसे में ये गाइडलाइंस ग्राहक हितों की रक्षा के लिए जरूरी हैं. इन्हें नहीं मानने पर इंफ्लूएंसर्स को 10 लाख तक का जुर्माना देना होगा. लगातार अवमानना पर 50 लाख तक जुर्माना देना होगा. साथ ही एंडोर्स करने वाले को 2 से 6 महीने तक किसी भी एंडोर्समेंट से रोका जा सकता है. उस प्लेटफॉर्म को ब्लॉक करने की कार्रवाई भी सम्भव है.Social Media

मंत्रालय के मुताबिक, देश में एक लाख से ज्यादा इंफ्लुएंसर हैं। इस गाइड (guide)के तहत मेटा और अवतार भी इस नियम के दायरे में आएंगे। सोशल मीडिया पर मशहूर हस्तियों के विज्ञापन भी होंगे कवर होगें. 2025 तक 2800 करोड़ का बाजार, उपभोक्ताओं के हितों की सुरक्षा के लिए ये दिशा निर्देश आवश्यक हैं. इन दिशा-निर्देशों (guidelines) को नहीं मानने बालों को 10 लाख तक का जुर्माना देना होगा. वहीं लगातार अवमानना ​​(contempt) करने पर 50 लाख तक का जुर्माना देना होगा. साथ ही, एंडोर्सर को 2 से 6 महीने के लिए किसी भी एंडोर्समेंट से बाहर रखा जा सकता है. साथ ही अवमानना करने बाले प्लेटफॉर्म को ब्लॉक करने की कार्रवाई भी संभव है.Social Media

Social Media Influencers Guidelines: यह हैं नए निर्देश?

सोशल मीडिया पर ऐड्स या किसी भी तरह का प्रमोशन देने के दौरान गलत जानकारी देना या जानबूझकर कोई जानकारी छिपाना ये दोनों ही इस गाइडलाइन के तहत दंडित होंगे. इसमें कहा गया है कि अगर विज्ञापन दे रहे हैं तो प्रॉडक्ट के(Claims) को लेकर दावा करते हुए नहीं होना चाहिए. न ही आपको इसे लेकर कंज्यूमर पर कोई दबाव बनाना होगा. नई दिशा-निर्देशों के तहत हर फॉर्म और फॉर्मेट में गुमराह करने वाले विज्ञापन प्रतिबंधित होंगे. इसके अलावा ये भी कहा गया है कि इंफ्लुएंसर्स और सेलेब्रिटीज़ उन्हीं प्रॉडक्ट्स को एंडोर्स करेंगे, जिनका वो खुद इस्तेमाल करते हों. साथ ही उन्हें डिस्क्लेमर भी देना होगा.Social Media

सोशल मीडिया (social media)पर विज्ञापन या किसी भी तरह का प्रचार करते समय गलत जानकारी(wrong information) देना या जानबूझकर कोई जानकारी छुपाना दोनों पर इन दिशा-निर्देशों के अनुसार जुर्माना लगाया जाएगा. कहा गया है कि अगर विज्ञापन दिया जाता है तो वह उत्पाद के दावा करते हुए नहीं होना चाहिए. न ही इस संबंध में उपभोक्ता पर कोई दबाव बनाया जाना चाहिए. नए दिशा-निर्देशों के लागू होने के बाद हर रूप और प्रारूप में भ्रामक विज्ञापनों पर रोक लगेगी.यह भी कहा जाता है कि प्रभावित करने वाले और मशहूर हस्तियां केवल उन्हीं उत्पादों का प्रचार करेंगी जिनका वे स्वयं उपयोग करते हैं. साथ ही उन्हें आवश्यक रूप से डिस्क्लेमर देना अनिवार्य होगा.Social Media

Also Read-Disha Patani Bold Photoshoot:दिशा पाटनी 2 पीस में बेड कर दिखाया कर्वी फिगर,फैंस बोले मत करो ऐसा

Also Read-Rakhi Sawant: सेल्फी लेने आए फैन पर भड़कीं राखी सावंत,बोलीं-थोड़ा दूर से मैं शादीशुदा हूं, पहले की बात अलग थी

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular