Friday, April 12, 2024
HomeAutoSkoda को लोगों के खूब लुटाया प्यार ,जबर्दस्त बिकी गाड़ी ने जून...

Skoda को लोगों के खूब लुटाया प्यार ,जबर्दस्त बिकी गाड़ी ने जून महीने में तोड़ दिया सारे रिकॉर्ड

- Advertisement -

Skoda was lavishly loved by the people, the great selling car broke all the records in the month of June

Skoda : स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का India 2.0 प्रोजेक्ट सफल रहा है.जिसमे लोगों ने  इस गाड़ी पर खूब प्यार लुटाया हैं. जबर्दस्त बिकी गाड़ी  ने जून महीने में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं,तो आइये जाने क्या हैं खास इस गाड़ी में जिसकी वजह से इसमें बिक्री के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. Skoda

स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की कारों को (Indian Car Market) में Strong response मिल रहा है,बिक्री के आंकड़े इसकी गवाही दे रहे हैं.स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर जैक होलिस ने कहा, ”यह काफी खुशी की बात है कि सेडान की वजह से कंपनी बिक्री के मामले में लगातार नई ऊंचाइयों को छू रही है. Skoda

- Advertisement -

ये भी देखिए -Scorpio-N के सभी होंगे दीवाने? कंपनी का दावा- Big Daddy of SUV में है जबरदस्त फीचर्स

Skoda को लोगों के खूब लुटाया प्यार ,जबर्दस्त बिकी गाड़ी ने जून महीने में तोड़ दिया सारे रिकॉर्ड
photo by google

India 2.0 प्रोजेक्ट और नए मॉडलों की पेशकश के साथ स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया को ग्राहकों का जबर्दस्त प्यार मिला है.इसका नतीजा है कि इस साल के पहले छह.महीने में कंपनी की कारों की बिक्री बढ़कर 52,698 इकाई पर पहुंच गई. जो कम्पनी के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रहा हैं यही नहीं बल्कि स्कोडा (Skoda) ने जून के माह में भारत में अब तक सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों का रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं. Skoda

साथ ही मार्केट में इसकी डिमांड लगातार बढ़ती ही जा रही हैं.कंपनी ने Indian market में june 2022 में कुल 6,023 कारों की बिक्री की.पिछले साल जून महीने में स्कोडा की 734 गाड़ियां बिकी थीं,जो एक बड़ा रिकॉर्ड हैं. Skoda 

According to a statement issued by the group on Wednesday,स्कोडा (Skoda) और फॉक्सवैगन (Volkswagen) की बिक्री में जबर्दस्त उछाल मारा हैं और सीधे उचाईयों तक पहुंच गया हैं, तभी तो जून में बिकने वाली गाड़ियों में इसने  सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया हैं,इसके साथ ही कंपनी ने जून माह के वक्त इंडिया में अपनी अब तक की सबसे अधिक बिक्री रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया हैं. Skoda

कंपनी ने कहा कि फॉक्सवैगन (Volkswagen) ने हाल ही में एक दिन में अपनी नई सेडान कार Virtus की 150 इकाइयों की आपूर्ति की है.कंपनी का दावा है कि ऐसा करके उसने India Book of Records में खास जगह बनाई है,स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (SAVWIPL) फॉक्सवैगन समूह के पांच ब्रांड- स्कोडा (Skoda), फॉक्सवैगन (Volkswagen), ऑडी (Audi), पोर्श (Porsche)और लेम्बोर्गिनी (Lamborghini) का भारतीय मार्केट में प्रबंधन करती है. Skoda

ये भी देखिए -Big bang of AIRTEL, एक रिचार्ज में 4 लोगों का चलेगा फोन, कंपनी के धांसू ऑफर में मिलेगा Amazon Prime भी

Skoda को लोगों के खूब लुटाया प्यार ,जबर्दस्त बिकी गाड़ी ने जून महीने में तोड़ दिया सारे रिकॉर्ड
photo by google

Skoda Auto Volkswagen India Pvt Ltd के प्रबंध निदेशक पीयूष अरोड़ा ने कहा कि हमारा मजबूत ब्रांड पोर्टफोलियो भारतीय कार बाजार के क्षेत्र में बेहद  ही अच्छा प्रदर्शन कर रहा है,जिसमें हमारी इंडिया 2.0 कारें ग्राहकों को अपनी ओर लुभाने में सफल सिद्द हो रही हैं,अगर ऐसा लगातार  होता रहा तो  वह  दिन दूर नहीं जब हमारी कंप
नी को देश की सबसे बड़ी कार कंपनी बन जायेगीं,हमतो चाहेंगे की ऐसा जल्द हो. Skoda

 Skoda की खासियत ,जिस वजह से लोगों के लुटाया प्यार

Regarding this achievement, the company said that SAVWIPL ने जनवरी-जून 2022 की अवधि में 52,698 इकाइयों की बिक्री के साथ भारत में अपनी अब तक की सबसे अधिक छमाही बिक्री हासिल की है. इससे पहले वर्ष 2021 की पहली छमाही की तुलना में यह आंकड़ा 200 फीसदी की वृद्धि दर्शाता है. Skoda

आने वाले  क्रेटा फेसलिफ्ट में 6 एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर, पार्किंग कैमरा और इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल समेत अन्य सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे. जो आपकी गाड़ी को सबसे अलग बनाती हैं,सायद इसी कारण इसने बिक्री के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, और सभी गाड़ियों को पीछे छोड़ दिया. Skoda

ये भी देखिए -Bajaj Pulsar : नई प्लसर किलर लुक के साथ दे रहा दमदार ये फीचर्स, 4 रंगों में उपलब्ध, इतना है कीमत

Skoda को लोगों के खूब लुटाया प्यार ,जबर्दस्त बिकी गाड़ी ने जून महीने में तोड़ दिया सारे रिकॉर्ड
photo by google
- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular