Singrauli – Will Shivraj Singh’s government run a bulldozer against goons and mafia in Singrauli district too – Praveen Singh
Singrauli सिंगरौली – हाल ही में खनहना बैरियर में सरकारी कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट व अवैध तरीके से कोयला परिवहन कर रहे गुंडा माफियाओं द्वारा सरकारी कार्यालय में गोली भी चलाई गई जिसकी लिखित रिपोर्ट कर्मचारियों ने की है क्या ऐसी स्थिति में शिवराज सिंह की सरकार जो कि कई जिलों में गुन्डा और माफियाओं के खिलाफ मुहिम छेड़ करके उनका घर गिराने और बुलडोजर चलाने का काम किया है.
यहां तक कि शिवराज सिंह ने अपने भाषण में यह कहा था कि मध्य प्रदेश में मामा की सरकार है सुन लो रे गुंडा माफिया प्रदेश छोड़ देना नहीं तो 10 फीट गाड़ दूंगा जमीन में पता नहीं चलेगा कहीं भी अब यह देखना है की सिंगरौली मे शिवराज सिंह का बुलडोजर उनके विधायक पुत्र के घर पर चलता है या नहीं उनके विधायक के पुत्र को शिवराज सिंह 10 फीट जमीन के अंदर गाड़ेंगे या नहीं या जनता के सामने यह भाजपा की सरकार सिर्फ दिखावे की राजनीति कर रही है. Singrauli
आम जनता के लिए अलग कानून और शिवराज सिंह के मंत्री और विधायक के लिए अलग कानून है रहा सवाल पुलिस प्रशासन का तो पुलिस प्रशासन बार-बार इन कोयला चोरों को शह देने का काम कर रही है गोली चलाने की घटना कोई पहली बार नहीं घटित हुई है इसके पहले भी दूधिचुआ के खदान में और कई जगह इन्हीं गुंडा और माफियाओं के द्वारा गोली चलाने जैसी घटनाएं की गई किन्तु मामले को तूल पकड़ने से पहले ही दबा दिया गया. Singrauli
सिंगरौली जिले की पुलिस प्रशासन से लेकर के मध्य प्रदेश की सरकार मौन बैठकर केवल तमाशा देख रही है अब यह देखना है कि इन सरकारी कर्मचारियों के साथ न्याय होता है या फिर नौकरी और सरकार के दबाव में इस प्रकरण में भी समझौते हो जाएंगे इस प्रकार की अन्य प्रकरणों में समझाते हुए हैं और यदि जिन कर्मचारियों के साथ घटना घटी है वह साथ दिए तो इन गुंडों और माफियाओं के खिलाफ ईट से ईट बजाने का काम करूंगा Singrauli
Arjun Kapoor बॉलीवुड के इस एक्ट्रेस को करने लगे डेट, बाहों में बाहें डाल लगाया गलें, मलाइका से बनाने लगे दूरियां,फोटो वायरल !
