Sunday, April 14, 2024
HomeMadhya PradeshVindhyaSingrauli - बैंक खाते में मुआवजा की राशि पहुंचते ही गायब हो...

Singrauli – बैंक खाते में मुआवजा की राशि पहुंचते ही गायब हो गया आदिवासी बैगा परिवार , बिचौलियों पर जता रहें आशंका

- Advertisement -
- Advertisement -

Singrauli – Tribal Baiga family disappeared as soon as the compensation amount reached the bank account, apprehension on middlemen

Singrauli : सिंगरौली – जिले ललितपुर सिंगरौली रेल परियोजना अंतर्गत जमीन अधिग्रहण के एवज में बांटे गए मुआवजा राशि पर बिचौलियों की पैनी नजर है सरकार ने आदिवासियों की जमीनों को भी अधिग्रहित किया है.

Singrauli : अधिग्रहित जमीन के बदले अब आदिवासियों के खाते में मुआवजा राशि पहुंचते ही कुछ तथाकथित बिचोली है उनके पैसों को हड़पने की साजिश शुरू कर देते हैं.

बता दें कि देवसर तहसील में ललितपुर सिंगरौली रेल परियोजना अंतर्गत ग्राम गिधेर तहसील देवसर थाना बरगवा निवासी शंकरलाल पिता मुन्नीलाल बैगा उम्र तकरीबन 40 वर्ष की भूमि व मकान भी रेल परियोजना में प्रभावित है और जिसकी भारी भरकम मुआवजा राशि भी प्रभावित किसान शंकर लाल के खाते में जा चुकी है किंतु हैरत की बात तो यह बताई जाती है कि जब से शंकरलाल के खाते में राशि पहुंची है तभी से यानी करीब पिछले 20 दिनों से अपने परिवार सहित घर से लापता होना बताया जाता है. Singrauli

सूत्रों की माने तो आदिवासी शंकरलाल बैगा के परिसंपत्तियों के मुआवजे को लेकर कई बिचौलियों की टेढ़ी नजर गढी थी और खाते में राशि पहुंचते ही मैंय परिवार सहित लापता होना बताया जा रहा है ऐसी स्थिति में उसके जानमाल को खतरे की आशंका जताई जाती है । जिस पर प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है. Singrauli

Madhya Pradesh के सभी जिले में बनेंगी लाडली लक्ष्मी सड़क ,सीएम

Nita Ambani : प्राइवेट जेट से कीमती है नीता अंबानी का मोबाइल! कीमत जान

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular