Tuesday, April 16, 2024
HomeMadhya PradeshSingrauli: हेरोइन की नशे में युवक को गवानी पड़ी अपनी जान, एसपी...

Singrauli: हेरोइन की नशे में युवक को गवानी पड़ी अपनी जान, एसपी की तत्परता से आरोपी की हुई गिरफ्तारी

- Advertisement -

Singrauli: कहते हैं कि नशा नाश(drug addiction) का जड़ है और नशे का आदी व्यक्ति का न केवल खुद का जीवन बर्बाद हो जाता है बल्कि पूरा परिवार प्रभावित होता है कुछ ऐसा ही मामला सिंगरौली(singrauli) जिले में देखने को मिला जाए एक हेरोइन(heroin) के नशे के लत के चलते युवक (young boy) को जान गवानी पड़ी

- Advertisement -

Singrauli: सिंगरौली 10 नवम्बर। बीते 8 नवंबर को मोरवा थाना क्षेत्र(Morwa police station area) के चटका(chatka) के समीप जंगलों में खनहना(khanahana) निवासी दीपक निषाद(Deepak Nishad) की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने 24 घंटों के भीतर इस अंधी हत्या(blind kill) के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिसे आज न्यायालय में पेश किया गया।

इस हत्या का खुलासा करते हुए मोरवा निरीक्षक यूपी सिंह ने बताया कि 4 दिन पूर्व दीपक निषाद की हत्या की गई थी। 4 दिनों से सड़ रही लाश से काफी दुर्गंध आ रही थी जिससे पुलिस को जंगल में दीपक का शव मिला। इससे 1 दिन पूर्व ही उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह के निर्देशन एवं एसडीओपी राजीव पाठक के मार्गदर्शन में टीम गठित कर मृतक के दोस्तों एवं परिजनों से जानकारी ली जा रही थी। इस दौरान यह सूचना लगी की अंतिम बार मृतक अनपरा थाना क्षेत्र के परासी निवासी अपने मित्र पंकज पांडेय के साथ विगत 4 नवंबर को देखा गया था. Singrauli

पुलिस ने इस मामले में एक टीम अनपरा भेजकर परासी से पंकज को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। पुलिस की पूछताछ के दौरान पंकज ने हत्या का जुर्म कबूल करते हुए पूरा घटनाक्रम बताया। उक्त कार्रवाई में उपनिरीक्षक विनय शुक्ला, सीके सिंह, सहायक उपनिरीक्षक अजीत सिंह, रामनरेश शुक्ला, प्रवीण मरावी, प्रधान आरक्षक प्रवीण सिंह, अनिल नवेद, आरक्षक सुबोध सिंह तोमर, विक्रम सिंह की सराहनीय भूमिका रही. Singrauli

सिर पर प्रहार कर किया था हत्या

आरोपी पंकज पांडेय ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि विगत 3 नवंबर की रात को वह अपनी स्कूटी से दीपक निषाद के घर आया था। जिसके बाद 4 नवंबर की सुबह दोनों नशा करने चटका के समीप सुनसान इलाके में गए थे, जहां उन्होंने नशा किया। इसके बाद भी दीपक और नशा करना चाहता था। इसे लेकर दोनों के बीच कहा सुनी हुई और पंकज ने उसके सिर पर प्रहार किया. Singrauli

जिससे वह अचेत होकर गिर गया और वहीं उसकी मौत हो गई। घटना को छुपाने के लिए पंकज ने मृतक की लाश को 15 मीटर घसीटकर जंगल में फेंक दिया। वहीं नशे की हालत में उसका बैग और एक जूता लेकर उसके घर चला गया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पंकज पांडेय को धारा 302, 201 भादवि के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. Singrauli

यह भी पढ़े — ISI की खूबसुरत हसीना बिहार से गिरफ्तार ,सेना के जवानो को प्यार में फसाकर करती थी ब्लैकमेल

यह भी पढ़े — CM शिवराज का मंडियो ने निकाल दिया दिवालिया,लेना पड़ा एक साल में 4 हजार करोड़

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular