Singrauli The process of illegal occupation of government land intensified, the revenue staff is helpless in front of the land mafia,
Singrauli : सिंगरौली 9 अक्टूबर। बगदरा क्षेत्र के म.प्र.शासन की भूमियों पर दबंगों एवं प्रभावशाली व्यक्तियों की गिद्ध की नजर लगी हुई है। जिले में हर जगह अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई की जा रही है। लेकिन चितरंगी तहसील क्षेत्र के बगदरा अंचल में अतिक्रमण कारियों के विरूद्ध कार्रवाई करने से राजस्व अमला गुरेज कर रहा है। इस अंचल के तथाकथित प्रभावशाली व दबंग व्यक्तियों के आगे राजस्व अमला बेवश नजर आ रहा है। जीता-जागता उदाहरण झगरहिया टोला का है.
Singrauli : सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नवगठित ग्राम पंचायत बगदरा के पटवारी हल्का कुलकवार अंतर्गत झगरहिया टोला में करीब तीन एकड़ से अधिक म.प्र.शासन की आराजी को कुछेक प्रभावशाली व्यक्तियों के द्वारा कब्जा कर लिया जा रहा है।जिसकी जानकारी हल्का पटवारी एवं आरआई को भी है लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि प्रभावशाली व्यक्तियों के आगे राजस्व अमला बेवश नजर आ रहा है। आरोप यह भी है कि प्रभावशाली व्यक्ति से राजस्व अमले का सांठ-गांठ भी है। जिसके चलते एसडीएम, तहसीलदार व कलेक्टर को इसकी जानकारी नहीं दी गयी है. Singrauli
बताया जा रहा है कि प्रभावशाली व्यक्तियों कर रसूख इतना है कि राजस्व अमला कलेक्टर से शिकायत करने की हिमाकत नहीं जुटा पा रहा है। जिसका फायदा झगरहिया टोला के अतिक्रमणकारियों द्वारा उठाया जा रहा है और इन्हीं के नक्शे कदम पर आदिवासी गरीब परिवार भी सरकारी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास करते आ रहे हैं. Singrauli
इतना ही नहीं फुटहड़वा पंचायत में कुछ दबंग व्यक्तियों द्वारा कई हेक्टेयर म.प्र.शासन की भूमि में कब्जा किया गया है। इनके विरूद्ध आरआई एवं पटवारी बेदखली कार्रवाई करने तहसील में प्रतिवेदन भी नहीं दिया है। लिहाजा लाखों, करोड़ों रूपये की जमीन को दबंगों ने कब्जा कर रखा है। यहां के प्रबुद्ध नागरिकों ने कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अतिक्रमण कारियों के विरूद्ध कार्रवाई किये जाने की मांग की है. Singrauli
इनका कहना है
अभी तक मेरे संज्ञान में यह बात नहीं आयी थी। यदि ऐसा है तो इसकी जांच कराकर संबंधित अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की जावेगी.
सम्पदा सर्राफ,एसडीएम,चितरंगी