Singrauli Panchayat Election – Master caught distributing money to voters, Police confiscated lakhs of rupees from 2 vehicles
Singrauli Panchayat Election – सिंगरौली जिले में पुलिस ने पंचायत चुनाव में पैसे बांच रहे मास्टर साहब को गिरफ्तार किया. पुलिस को दो वाहनों से 2 लाख से ज्यादा रुपए मिले हैं.
मोरबा पुलिस की इस कार्रवाई सिंगरौली में पैसा बांटने वालों प्रत्याशियों में हड़कंप मच गया है. Singrauli Panchayat ElectionSingrauli Panchayat Election : MP News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली जिले में पंचायत चुनाव की आचार संहिता उल्लंघन करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल जिले में पंच, सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत का चुनाव होने वाला है. जहां चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा एक शख्स वोटरों को लुभाने के लिए पैसा बांट रहा था. Singrauli Panchayat Election
बता दे कि त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण के मतदान से ठीक पहले आज शुक्रवार की सुबह मोरबा पुलिस में दो लोगों को पैसे बांटते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर एक लाख से ज्यादा रुपया कैश व दो चार पहिया वाहन जप्त करते हुए कारवाई किया है. सूत्रों की माने तो पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान कैश बांट रहे लोगों ने पैसे फेंक दिए थे. और खुद को बचाने की कोशिश किए लेकिन पुलिस के पकड़ लिया है. Singrauli Panchayat Election
उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देश एसपी शिव कुमार वर्मा व एसडीओपी राजीव कुमार पाठक के मार्गदर्शन थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने की है. दरअसल त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे वह आखरी चरण का मतदान आज शुक्रवार की सुबह चितरंगी जनपद पंचायत क्षेत्र में संपन्न होना था. लेकिन मतदान से ठीक पहले मोरवा थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी को मुखवारो के जरिये जानकारी मिली की थाना क्षेत्र के ग्राम पीपरखाड़ में दो लोग पैसा बांट रहे हैं. Singrauli Panchayat Election
मामले की जानकारी मिलते ही मोरवा थाना प्रभारी ने तत्काल मौके के लिए एक टीम रवाना किया. जहां मौके से पहुंची टीम वाहन क्रमांक एमपी 66 सी 9309 से 75000 रुपये एवं दूसरे वाहन क्रमांक यूपी 64 एक्यू 2575 से 30 हजार के साथ अरविंद उर्फ अन्नू मास्टर एवं सोनू कुमार पनिका को धर दबोचा है.
पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से कुल 105000 रुपये सहित दोनों वाहनों को जप्त करते हुए आईपीसी की धाराओं के तहत कार्रवाई की है. उक्त कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक अरविंद द्विवेदी , प्रधान आरक्षक संजय सिंह परिहार, त्रिभुवन नारायण मिश्रा की भूमिका सराहनीय रही.
ये भी देखिए –Neha Kakkar इससे करती थी पति से ज्यादा प्यार लेकिन सरकार के इस फैसले से बनाना पड़ रहा है दूरी
