Thursday, November 23, 2023
HomeMadhya Pradeshsingrauli news:रोजगार मेंले में 2640 हितग्राहियों को 2103.33 लाख रूपये के ऋण...

singrauli news:रोजगार मेंले में 2640 हितग्राहियों को 2103.33 लाख रूपये के ऋण एवं अनुदान वितरित किये गये

इस अवसर पर अपने उद्बोधन में उन्होने कहा कि स्वरोजगार योजनाएं युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सफल हो रही हैं इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है कि जिले के युवा स्वारोजगार का लाभ उठाकर आत्म निर्भर  रहे है।

- Advertisement -
- Advertisement -

singrauli news: सिंगरौली। युवाओं को रोजगार के अवसर देने के उद्देश्य से आज रोजगार दिवस का आयोजन  सिंगरौली विधानसभा के विधायक राम लल्लू बैस के मुख्य अतिथि एवं देवसर विधायक सुभाष रामचरित बर्मा नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता के गरिमामय उपस्थिति में  दीप प्रज्जवलन कर अटल सामुदायिक भवन बिलौजी में किया गया।

singrauli news: इस अवसर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम से वर्चुअली अपना उद्बोधन दिया जिसे देखा व सुना गया। उन्होंने विभिन्न जिलों के युवा हितग्राहियों से संवाद स्थापित करते हुए प्राप्त होने वाले ऋण की जानकारी ली तथा उनके अनुभव सुने। जिला प्रशासन एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के तत्वाधान में आयोजित रोजगार मेंले में 2640 हितग्रसहियो को 2103.33 लाख रूपये के ऋण एवं अनुदान वितरित किये गये। मुख्य अतिथि श्री बैस सहित उपस्थित अतिथियो द्वारा हितग्राहियों को प्रतीक स्वरूप हितलाभ वितरित किया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में उन्होने कहा कि स्वरोजगार योजनाएं युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सफल हो रही हैं इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है कि जिले के युवा स्वारोजगार का लाभ उठाकर आत्म निर्भर  रहे है।

उन्होने कहा कि युवा आगे आकर स्वरोजगार योजनाओं का लाभ लेते हुए आत्मनिर्भर बने जिससे वह स्वयं तो सक्षम होंगे ही वरन अन्य लोगों को भी रोजगार दे सकेंगे। विधायक श्री बैस ने कहा कि सरकार द्वारा स्वरोजगार योजनाओं को लागू करने से बड़ा परिवर्तन हुआ है यह योजनाएं उन लोगों के लिये अधिक लाभप्रद है जिनके पास हुनर तो है मगर पूंजी नहीं अतः वह इसका लाभ लेकर आत्मनिर्भर बन रहे हैं। उन्होंने जिले में स्वसहायता समूहों के द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की तथा महिलाओं को अधिक से अधिक समूहों से जुड़ने की अपेक्षा भी की। उन्होंने कहा कि यह सभी महिलाएं लाडली बहना योजना का भी लाभ ले सकेंगी। कार्यक्रम में देवसर विधायक श्री बर्मा ने कहा कि युवा दिवस के आयोजन का उद्देश्य है कि हर युवा को काम मिले और वह स्वालंबी बने।singrauli news

उन्होंने जिले में किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। उन्होने कहा युवा को  स्वरोजगार स्थापना के लिये प्राथमिकता से सहज ऋण दिया जा रहा है। उद्यम क्रांति से जिले के विकास में पंख लगे है। श्री पाण्डेय ने कहा कि स्वरोजगार योजनाएं युवाओं के लिये मील का पत्थर साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि युवाओं को कौशल उन्नयन का प्रशिक्षण दिया जाय। कार्यक्रम मे नगर निगम अध्यक्ष एवं भाजपा जिलाध्यक्ष के द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किये गये। कार्यक्रम के सुरूआत में महा प्रबंधक उद्योग एस.आर मंसूरी के द्वारा अतिथियो का स्वागत करते हुये योजना के संबंध में अवगत कराया गया। इस अवसर पर पार्षद संतोष शाह, राम नरेश शाह, आशीष बैस, कमलेश बर्मा, संजय सिंह, राम मिलन भारती, सावनमती कुशवाहा, संजीव अग्रवाल, वरिष्ट समाजसेवी आशा अरूण यादव, मधु झा, मुकेश तिवारी के साथ साथ एलडीएम नितिन पटेल, जिला रोजगार अधिकारी सीमा बर्मा, प्रचार्य आईटीआई, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास संजय खेडकर, एनसीएल अमरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular