Saturday, April 13, 2024
HomeMadhya PradeshSingrauli News: जमीनी विवाद में लाकअप के भीतर मारपीट के बाद युवक...

Singrauli News: जमीनी विवाद में लाकअप के भीतर मारपीट के बाद युवक की मौत, पहुंचे एसडीओपी और टीआई

- Advertisement -

Singrauli News: सिंगरौली। जिले के सरई थाना क्षेत्र अंतर्गत धिरौली गांव निवासी एक युवक की संदिग्ध मौत हो गई है। परिजनों ने सरई पुलिस (sarai police) पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं। लेकिन अब सरई पुलिस के भी हाथ पांव फुलने लगे हैं। क्योंकि मौत के एक दिन पहले सरई पुलिस(police) थाने में बैठाई थी। पुलिस भी अपने आप को बचाने के लिए मनगढ़न्त कहानी बना रही है। परिजनों का सीधा आरोप है कि सरई पुलिस ने मारपीट की है।

- Advertisement -

जिससे युवक की मौत हुई है। घटना स्थल पर एसडीओपी व टीआई पहुंचकर मामले की जानकारी में जुटे हुए हैं। इधर बता दें कि धिरौली निवासी 18 वर्षीय युवक राजबहादूर पनिका पिता रामप्रसाद पनिका की मौत हो गई है। पुलिस के द्वारा बताएनुसार मृतक युवक राजबहादूर के द्वारा गजरा बहरा में किसी डॉक्टर के मोबाइल के गुगलपे से एक लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया था। जिससे दोनो में विवाद हुआ और यह मामला सरई थाने पहुंच गया। पुलिस बता रही है कि डॉक्टर ने सरई थाने में शिकायत की थी। जिससे पुलिस ने उसे उठाया और पूछताछ की तो उसने पैसा ट्रांसफर करना स्वीकार किया। इतनी ही बात थाने में होना बताया जाता है। वहीं आज रविवार की सुबह युवक राजबहादूर पनिका की मौत हो गई। Singrauli News


पुलिस ने नही मारा तो कहां से आए चोट के निशान
सरई पुलिस जो कहानी बना रही है,उस कहानी में बहुत राज जुड़े हुए है। पुलिस कितना हमदर्दी दिखाती है यह तो हर कोई जानता है। अगर एक शिकायत किसी हवलदार को मिल गई तो गाली-गलौज व लेन-देन तक की बात शुरू हो जाती है। यह तो मामला एक लाख का जुड़ा हुआ था। पुलिस बता रही है कि थाने में युवक के साथ मारपीट नही हुई है। आखिर युवक के शरीर पर जो चोट के निशान मिल रहे हैं वह कहा से आए और कौन मारा की उसकी मौत हो गई। Singrauli News

आरोप : पुलिस ने की बेदम पिटाई
धिरौली में हुई मृतक की मौत का मामला गरमाने लगा है। परिजनों व स्थानीय लोगों का सीधा आरोप सरई पुलिस पर है कि थाने ले जाकर पुलिस ने जमकर राजबहादूर पनिका के साथ मारपीट की है। आरोप तो यह भी है कि पुलिस पैसे की मांग कर रही थी। थाने में ही उसके साथ मारपीट हुई है। मारपीट करने के बाद पुलिस ने बीती रात तकरीबन 10 बजे छोड़ दिया है। घर पहुंचा और रविवार की सुबह उल्टी होने के बाद मौत हो गई। Singrauli News

मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारी
बताया जाता है कि सरई पुलिस पर मारपीट के आरोप लगने के बाद पुलिस के भी होश उड़ गए। यह घटना कहीं बवाल न मचा दे। इससे बचने के लिए मौके पर एसडीओपी राजीव पाठक,सरई टीआई नेहरु सिंह खण्डाते व पुलिस बल पहुंचा हुआ है। ग्रामीणों में काफी आक्रोश दिखाई दे रहा था। ग्रामीणों का आरोप है कि सरई पुलिस के मारपीट से उसकी मौत हुई है। अब तो पीएम उपरांत ही खुलासा हो पाएगा। आखिर किस वजह से युवक की मौत हुई है। Singrauli News

इनका कहना है
धिरौली में एक युवक की मौत की जानकारी मिली है। उसकी मौत कैसे हुई,इसकी पड़ताल की जिम्मेदारी एसडीओपी को सौंपी गई है। किसी डॉक्टर से पैसे की लेन-देन की बात आ रही है। जांच कराई जाएगी,जो दोषी होगा उसके खिलाफ कारवाई की जाएगी. शिवकुमार वर्मा
एएसपी सिंगरौली

यह भी पढ़े — Sidhi District Hospital : सीधी जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन नहीं मिलने से मरीज ने तोड़ा दम , परिजन बोले आईसीयू की बत्ती गुल थी

यह भी पढ़े — Muraina News: सुमावली के विधायक अजब सिंह व उनकी पत्नी को जमीन के धोखाधड़ी मामले में 2 साल की जेल

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular