Wednesday, April 24, 2024
HomeMadhya PradeshVindhyaSingrauli News : स्व-सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं ने डीपीओ पर लगाए...

Singrauli News : स्व-सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं ने डीपीओ पर लगाए सनसनीखेज गंभीर आरोप, बोलीं – ऐसें किया गलत

- Advertisement -

Singrauli News – बिना टेण्डर और अनुमोदन के ही दे दी गयी समूहों को आंगनबाड़ी केन्द्रों की जिम्मेदारी,तीन समूह संचालकों पर डीपीओ ने दिखाई दरियादिली

- Advertisement -

सिंगरौली 20 नवम्बर। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी पर स्व सहायता समूह की महिलाओं ने कई गंभीर आरोप लगाये हैं। महिलाओं ने आरोप लगाया है कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को नाश्ता व भोजन दिये जाने के लिए कार्य दिलाये जाने के नाम पर डीपीओ पर सनसनीखेज आरोप लगाकर एक बार फिर से चर्चाओं में ला दिया है.Singrauli News

कलेक्टर के नाम दिये गये शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को केन्द्र में आने के दौरान नास्ता व भोजन महिला स्व सहायता समूह के द्वारा वर्ष 2012-13 से अगस्त 2021 तक दिया जाता रहा है। पिछले वर्ष टेण्डर समाप्त होने के बाद नये टेण्डर में काम दिलाये जाने के नाम पर कमला महिला स्व सहायता समूह सिंगरौलिया,Singrauli News पूजा एवं पद्मा महिला स्व सहायता समूह नवानगर, मोनिका महिला स्व सहायता समूह नवजीवन विहार से 50-50 रूपये की राशि सुविधा शुल्क के नाम पर समूह को काम दिलाने के एवज में लिये जाने का आरोप डीपीओ पर है। महिलाओं ने आगे बताया कि उक्त राशि इसी वर्ष अगस्त महीने में डीपीओ ने अपने दफ्तर में बुलाकर ली है। इस दौरान डीपीओ राजेश राम गुप्ता का कहना था कि सितम्बर महीने में नये टेण्डर कराये जाने हैं। जिसमें आप को भी कार्य दिया जायेगा। क्योंकि आप लोगों के द्वारा केन्द्रों में बच्चों को मीनू के अनुसार अच्छा नास्ता व भोजन दिया जाता है। महिलाओं ने आगे बताया कि सितम्बर महीने में न तो नया टेण्डर कराया गया और न ही पुराने समूह संचालकों को केन्द्रों में खाना व नास्ता दिये जाने को लेकर अनुमति ली गयी है। इसके बावजूद भी समूह संचालकों से डीपीओ के द्वारा मोटी रकम लेकर उनके टेण्डर को खुद ब खुद मनमर्जी तरीके से बढ़ा दिया गया और हम लोगों को आज तक समूह के रूप में कार्य किये जाने का कार्य नहीं दिलाया गया। इस दौरान कई बार हम लोगों ने डीपीओ से संपर्क भी किया। लेकिन अब उनके द्वारा हम लोगों को धमकी दी जाती है कि कार्य भी नहीं देंगे और न ही पैसा वापस करेंगे। साथ ही यह भी कहा जाता है कि जाओ जहां शिकायत करनी है कर दो। मेरा कोई कुछ भी नहीं कर सकता। यहां हम किसी के साथ रिश्ता, नाता जोडऩे नहीं आये हैं, पैसा कमाने आये हैं। हालांकि डीपीओ राजेश राम गुप्ता पर इस तरह के पहली बार आरोप नहीं लग रहे हैं। इसके पहले भी आंगनबाड़ी केन्द्रों व वन स्टाप सेंटर में भर्ती को लेकर भी कई गंभीर आरोप लगाये जा चुके हैं। इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती प्रक्रिया को लेकर डीपीओ लगातार घिरे हुए हैं। इसकी शिकायतें भी कई बार तत्कालीन कलेक्टर राजीव रंजन मीना के कार्यकाल में जनसुनवाई के दौरान की गयी। लेकिन शिकायतों का कोई सार्थक परिणाम नहीं निकला है. Singrauli News

०००००००००००

इनका कहना है  

मामला अभी का नहीं दो साल पुराना है मेरे यहां पोस्टेड होने के पूर्व का है। इस संबंध में कोर्ट में प्रकरण चल रहा है। अभी तक कोई प्रमाण नहीं है। गु्रप निर्धारित नीति 2020 का पालन नहीं करता है। यदि किसी के द्वारा गलत आरोप लगाया गया तो मानहानि का दावा किया जायेगा.Singrauli News

राजेश राम गुप्ता,डीपीओ,सिंगरौली

also read – Virat से शादी के पहले इन 6 क्रिकेटरों के साथ अनुष्का ने बनाए संबंध!

Singrauli News : स्व-सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं ने डीपीओ पर लगाए सनसनीखेज गंभीर आरोप, बोलीं - ऐसें किया गलत
photo by google

also read – Khandwa crime news : 10 महीने से लाश ढूंढ रही थी पुलिस, फ्लाइट में सफर और होटल में अय्याशी करता दिखा महाठग जुनैद

Singrauli News : स्व-सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं ने डीपीओ पर लगाए सनसनीखेज गंभीर आरोप, बोलीं - ऐसें किया गलत
photo by google
- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular