Thursday, April 25, 2024
HomeMadhya PradeshSingrauli news : TI अरुण पांडे ने उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र-छात्राओं को...

Singrauli news : TI अरुण पांडे ने उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र-छात्राओं को कोतवाली में कानून , अपराधियों व cyber crime की दी जानकारी 

- Advertisement -

Singrauli news – सिंगरौली। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय (Government Excellence School) बैढऩ के छात्र-छात्राएं बीते गुरूवार को कोतवाली बैढऩ पहुंचे। जहां कोतवाली थाना प्रभारी अरुण कुमार पाण्डेय के द्वारा छात्र-छात्राओं (students) को आवश्यक जानकारियां दी गई। 

Singrauli news – विद्यार्थियों ने कोतवाली प्रभारी से कई तरह के सवाल कर अपनी जिज्ञासा को शांत किया। कोतवाली प्रभारी ने छात्र-छात्राओं (students) को पुलिस की कार्यशैली (working style) के बारे में जानकारी दी। कोतवाली टीआई (Kotwali TI) ने स्कूली बच्चों से कहा कि कोई परेशानी होने पर बिना संकोच के पुलिस को सूचित करें। पुलिस 24 घंटे मदद के लिए तैयार है। इस दौरान बच्चों को यातायात नियमों का पालन करने की भी जानकारी दी गई। 

- Advertisement -

Singrauli news – थाना प्रभारी ने बच्चों को बाल अपराध, महिलाओं पर घटित होने वाले अपराध , सायबर ठगी आदि की जानकारी देते हुए जीवन मे अनुशासन बनाए रखने व असामाजिक तत्वों से दूर रहने तथा नशीली चीजो का सेवन न करने की समझाइश दी. कहा कि आप सब देश के भविष्य हैं ऐसे में सबकी जिम्मेदारी बनती है कि हम अपने घर परिवार समाज सहित प्रदेश और देश का नाम उज्जवल करें.

Singrauli news – बताया गया कि  उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र-छात्राएं को दर्जनों की संख्या में कोतवाली पहुंचे। जहां कोतवाल द्वारा छात्र -छात्राओं को कानूनी नियमों के बारें में विधिवत जानकारी दी। कोतवाली के कोतवाल अरुण पाण्डेय के द्वारा विधिवत एफआईआर लिखने के साथ-साथ उसके पश्चात क्या-क्या प्रक्रिया की जाती है और अपराधी को कैसे सलाखों के पीछे पहुंचाया जाता है। इसके बारे में बताया गया। वहीं बच्चों ने हथियारों के बारे में भी जानकारी से अवगत हुए। इस दौरान कोतवाली थाने का स्टाफ एंव छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

also read – Singrauli news: बरगवां स्थित कोलयार्ड में मिलावटी कोयले का खेल जारी !सिंडीकेट ललितपुर पावर हाउस को आये दिन करोड़ों रूपये का लगा रहा चूना 

Singrauli news : TI अरुण पांडे ने उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र-छात्राओं को कोतवाली में कानून , अपराधियों व cyber crime की दी जानकारी 
photo by google

also read – Singrauli : 10 लाख फिरौती की राशि नही मिलने से दोस्तों ने की निर्मम हत्या,पिता ने थाने पहुंच दर्ज करायी थी रिपोर्ट

Singrauli news : TI अरुण पांडे ने उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र-छात्राओं को कोतवाली में कानून , अपराधियों व cyber crime की दी जानकारी 
photo by google
- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular