Singrauli news : Thugs made 4 pregnant women victim, CMHO issued an appeal in public interest, beware of thugs
Singrauli news : सिंगरौली 25 सितम्बर। प्रसूति सहायता योजना का लाभ दिलाने के एवज में एक ठग ने देवसर तहसील क्षेत्र के चार लोगों को करीब 16 हजार रूपये ठगने में सफल हो गया और यह सब साइबर अपराध के माध्यम से ठग का शिकार हुए हैं.
Singrauli news : स्वास्थ्य विभाग सिंगरौली के सीएमएचओ के यहां से जनहित में जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आज शनिवार को प्रसूति सहायता योजना के तहत लाभ दिलाये जाने के एवज में किसी अंजान व्यक्ति द्वारा फोन पर बातकर पैसे की ठगी की जा रही है। अंजान व्यक्ति इंटरनेट द्वारा गलत तरीके से प्रसूति सहायता अंतर्गत हितग्राहियों की सूची प्राप्त कर ली गयी है.
उस सूची में सभी हितग्राहियों के बैंक खाते एवं मोबाइल नंबर पहले से ही फीड हैं। उन मोबाइल नंबरों पर अंजान व्यक्ति द्वारा हितग्राही को अलग-अलग फोन नंबर से लगाकर प्रसूति सहायता योजनांतर्गत प्राप्त होने वाली 16 हजार रूपये की राशि भोपाल से सीधे हितग्राही को हस्तांतरित कर रहे हैं. Singrauli news
ऐसा बोलकर वाट्सअप पर एक बार कोड/लिंक भेजा जा रहा है। लिंक खोलने पर पिनकोड मांगा जा रहा है। जैसे ही पिनकोड बताया जा रहा है हितग्राही के खाते से तत्काल राशि गायब कर दी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आगे बताया गया है कि 24 सितम्बर को मोबाइल नं. 7894289925 एवं 7739121 024 से धोखाधड़ी की जा रही है. Singrauli news
इस धोखाधड़ी से शिकार रमेश कुमार जायसवाल पिता पन्नेलाल जायसवाल, सावेन्द्र कुमार जायसवाल पिता कमला कांत जायसवाल, तरूण कुमार पनिका पिता सियाराम पनिका, अनिल कुमार जायसवाल सभी निवासी ग्राम उज्जैनी के हैं। उक्त व्यक्तियों ने लिखित शिकायत पत्र प्रस्तुत किया है. Singrauli news
अपील किया है कि किसी भी अंजान व्यक्ति को बिना परीक्षण किये कोई भी जानकारी साझा न करें। अंजान व्यक्ति द्वारा राशि रूपये 16 हजार प्रसूति सहायता योजना का लाभ दिलाये जाने के नाम धोखाधड़ी किया जा रहा है। इस धोखाधड़ी से सतर्क एवं सावधान रहें. Singrauli news
प्रकरण प्रकाश में आया है इनकी जांच की जा रही है: एसपी
जिले के विभिन्न अंचलो में सायबर संबंधी अज्ञात अपराधियों द्वारा केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत बैंक खातो में राशि डालने के नाम पर फ्रॉड कर लोगो के पैसे आहरित किये जाने कि शिकायते प्राप्त हुई है। ऐसे अपराधियों द्वारा हाल ही में केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत प्रसुती सहायता राशि प्रदान करने के नाम पर हितग्राहियों को यूपीआई लिंक एवं बारकोड भेजकर उनके खाते से पैसे आहरित किये गये है. Singrauli news
पुलिस कप्तान वीरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि साइबर अपराधी अपराध करने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं। जिसके तहत फर्जी कस्टमर केयर, किसी बैंक, कंपनी या संस्था की वेबसाइट से मिलती जुलती वेबसाइट आदि बनाकर लोगों को ठगा जा रहा है. Singrauli news
साइबर अपराधियों द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रसूति सहायता राशि के नाम पर ठगी करने के प्रकरण प्रकाश में आये है जिनकी जॉच की जा रही है। ऐसे अपराधियों द्वारा बिजली उपभोक्ताओ को बकाया बिल जमा करने और बिल अपडेट करने के नाम पर भी ठगने के प्रयास किये गये है. Singrauli news
यह भी पढ़े — Saree Look में धक धक गर्ल बिल्कुल लग रही परी, माधुरी दीक्षित की खूबसूरती ऐसी की नजर ना हटे

यह भी पढ़े — amanpreet saree hot look: साड़ी में बिल्कुल परी लग रही है एक्ट्रेस अमनप्रीत, पारदर्शी साड़ी पहन फ्लॉट किया कर्वी फीगर

यह भी पढ़े — Rishabh pant की बहन का फीगर 36-24-36 के आगे फीकी पड़ गईं ऐश्वर्या राय और कैटरीना कैफ का हुस्न
