Friday, April 26, 2024
HomeMadhya PradeshSingrauli News : जिला पंचायत में दाम फेको तमाशा देखो, अब तक...

Singrauli News : जिला पंचायत में दाम फेको तमाशा देखो, अब तक चर्चित ग्राम रोजगार सहायक पर नही हुई कार्यवाही, अधिकारियो का  दोहरा चरित्र आया सामने

- Advertisement -

Singrauli News : सिंगरौली 11 नवम्बर।  जिला पंचायत(District Panchayat) करीब दो साल से तरह तरह के मुददो को लेकर चर्चाओ (discuss) में बना हुुआ है। दफतर के अगल बगल पीछे शराब(Liquor) की बोतले मिलना जहा आसान है वही यह भी आरोप है कि दाम फेको तमाशा देखा बड़ी से बड़ी गंभीर शिकायते रफा दफा(Rafa Dafa) करते हुये मामले को ठण्डे बस्ते(shelving) में डाल देते है।

- Advertisement -

Singrauli News : गौरतलब हो कि जिला पंचायत (District Panchayat) को जब से सरपंचो के खिलाफ  धरा 40 के तहत  कार्यवाही करने का अधिकार मिला तब से जिला पंचायत सिंगरौली (District Panchayat Singrauli) चर्चाओ में है। आरोप है कि सरपंच, ग्राम रोजगार सहायक एवं पंचायत सचिव, उपयंत्री(Sarpanch, Village Employment Assistant and Panchayat Secretary, Deputy Engineer) के खिलाफ आये दिन लिखित शिकायतो पहुचती रहती है। आरोप है कि जिला पंचायत के अधिकारी भी दिन भर शिकायतकर्ता पर ही टकटकी लगाये  रहते है और जैसे ही शिकायत किसी पंचायत की मिली तो उनके चहरे खिल जाते है और मन ही मन मुस्कुराने लगते है। 

सूत्र बताते है कि शिकायतो को पढऩे के बाद यदि उसमें गंभीरता दिखी तो जांच टीम बनाकर संबंधित पंचायत में जाच के लिए भेज दिया जाता है। इसके बाद यही खेला सुरू होता है। चर्चाए यहा तक है पंचायत के रिकार्डो को तलब कर जप्त करते है इसके बाद संबंधित पंचायत के ग्राम रोजगार सहायक, सचिव को तलब कर नगद नारायण मांग सुरू हो जाती है।आरोप है कि ममले के अनुसार ही मोटी रकम की मांग की जाती है हलाकि साहब की जुबान पर 50 हजार फिक्स है इससे नीचे दाम नही लिया जाता ।  और जिन पंचायतो में बात नही बनती वहा कार्यवाही कर अधिकारी अपनी ही पीठ थप थपाने लगते है. Singrauli News

जनपद क्षेत्र चितरंगी ग्राम पंचायत बीछी में वर्ष 2019  से 2021 के दौरान तत्कालीन रोजगार सहायक कृष्णपाल  सिंह बैस ने दर्जन भर से उपर प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ झाला कर राशि हजम कर लिया यहा तक कि ग्राम रोजगार सहायक बीछी पंचायत में पदस्थ था उसने इतना व्यापक पैमाने पर हेर फेर किया कि उसने अपने मा के नाम आवास परिवर्तित कर राशि भीपोस्ट कराने में सफल हो गया. Singrauli News

आवास में जिनके नाम पर गड़बड़ झाला किया सभी नदमनिया गाव सहित कुलकवार पंचायत के है इसकी शिकायत भी की गई जाच भी हुआ तत्कालीन जिला पंचायत सीईओ साकेत मालवीय के अनुसार शिकायत सही थी। लेकिन जिला पंचायत में यह फाईल कहा पर छुपा दी गई और रोजगार सहायक को संरक्षण देने वाले कौन अधिकारी कर्मचारी शामिल है यह बात भी धीरे धीरे जग जाहिर होने लगी है. Singrauli News

बीछी पंचायत में पीएम आवास घोटाला एक बानगी है इस तरह की गंभीर शिकायते जिला पंचायत के दफतर मे धूल ख रही है कार्यवाही करने के बदले शिकायतकर्ता को नशीहत देने लगते है। फिलहाल जिला पंचायत में मची भर्रेशाही जिम्मेदार अधिकारियो की दोहरी कार्यप्रणाली को लेकर तहर तरह की उगलियां उठाई जा रही है। साथ ही जिला पंचायत की कार्यप्रणाली को लेकर प्रदेश सरकार पर भी लोगबाग तंज कसने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे है ऐसे में भ्रष्टाचार को लेकर प्रदेश सरकार कि किरकिरी होना लाजमी  है. Singrauli News

यह भी पढ़े — Janhvi Kapoor के इस हंसी में दिल हार बैठेंगे आप… अतरंगी कपड़ों में देख मुश्किल हो जाएगा नजरें हटाना

यह भी पढ़े — Ira Khan जुए में 25 करोड़ रूपए हारी , जानिए नुपुर और आमिर का रिएक्शन !

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular