Thursday, April 25, 2024
HomeMadhya PradeshVindhyaSingrauli News : अवैध कृषि पम्पों के निरीक्षण के लिए गठित पर...

Singrauli News : अवैध कृषि पम्पों के निरीक्षण के लिए गठित पर टीम पर खड़े हो रहे सवाल! कलेक्टर से हुई शिकायत !

- Advertisement -

Singrauli News – सिंगरौली। जिले में अवैध रूप से कृषि पंपों को चलाने वाले लोगों के खिलाफ अब कार्यपालन अभियंता (Executive Engineer) ग्रामीण सख्त हो रहे हैं वह विभाग को होने वाले घाटे से बचाने में लगे हैं

Singrauli News – लेकिन उनके मातहत टीम (subordinate team) आदमी को पहचान कर और नोटों के दम पर कार्यवाही (Proceedings) की जा रही है कहा यह भी जा रहा है कि जो लोग पैसा दे देते हैं उन पर कार्यवाही नहीं की जाती है.

- Advertisement -

रिपोर्ट की माने तो लिखित शिकायत तो नहीं लेकिन मौखिक रूप से बिजली विभाग के कारनामों की जानकारी कलेक्टर को भी मिल गई है.कार्यपालन अभियंता ग्रामीण अवनीश कमार सिंह ने अवैध रुप से कृषि सिंचाई के लिए लगे पंपो की निरीक्षण के लिए टीम गठित किया है। ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में बिना कनेक्शन के चल रहे रहे मोटर पंप(motor pump) मालिकों का जुर्माने की कारवाई की जा सके.Singrauli News

जानकारी के अनुसार सिंगरौली अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में अस्थायी पम्प कनेक्शनों (connections) की जांच हेतु टीमों का गठन कार्यपालन अभियंताअवनीश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में किया गया है.Singrauli News

गठन टीमों के निरीक्षण दल( inspection team) में सहायक अभियंता बैढऩ गौरव कुमार पाण्डेय एंव सहायक अभियंता देवसर राजीव रंजन तथा कर्मचारी शामिल रहेंगें। जिसमे औचक निरीक्षण के दौरान अवैध रूप से विद्युत उपयोग(Electricity usage) करते पाए जाने पर ऑनलाइन स्थल पंचनामा तैयार किया जाएगा तथा बकाया विद्युत बिल(Electricity bill) जमा नहीं करने पर कुर्की जैसे कार्यवाही किये जाने का प्रावधान है.

also read – Singrauli News: POS मशीन का सर्वर बार-बार हो रहा फेल, खाद्यान्न वितरण करने में सैल्समैनो को हो रही परेशानी;उपभोक्ताओं से हो रहा वाद-विवाद, बेपरवाह विभाग.

Singrauli News : अवैध कृषि पम्पों के निरीक्षण के लिए गठित पर टीम पर खड़े हो रहे सवाल! कलेक्टर से हुई शिकायत !
photo by mee

also read – Singrauli News : आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का करें सहयोग- अमित द्विवेदी

Singrauli News : अवैध कृषि पम्पों के निरीक्षण के लिए गठित पर टीम पर खड़े हो रहे सवाल! कलेक्टर से हुई शिकायत !
photo by google
- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular