Wednesday, April 24, 2024
HomeMadhya PradeshSingrauli News: जयंत में अवैध वसूली के आरोप वाले पुलिस कर्मियों की...

Singrauli News: जयंत में अवैध वसूली के आरोप वाले पुलिस कर्मियों की बनेगी सूची, नाम बदलकर वेजा वसूली के लग रहे आरोप !

- Advertisement -

Singrauli News: सिंगरौली – वसूली के आरोप में लोकायुक्त पुलिस ने पिछले दिनों नवानगर और बैढ़न(Navanagar and Baidhan) पुलिस को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था. इसी तरह अन्य पुलिसकर्मियों(Other policemen) की सूची भी तैयार हो रही है जिन पर उन्हीं की तरह आरोप लगते आ रहे हैं या फिर वे शामिल है. ऐसा इसलिए भी किया जा रहा है क्योंकि भ्रष्टाचार पर पूरे प्रदेश में जीरो टोलरेंस(Zero tolerance) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आदेश दिया था. पहले से ऐसे कुछ नाम पुलिस अधिकारियों(Police officers) के रडार पर हैं अक्सर इन पर आरोप लगते रहे हैं. अब जयंत पुलिस कर्मी अपना नाम बदलकर वेजा वसूली के आरोप लग रहे हैं उसमें सीआईडी नाम(CID name in it) का पुलिसकर्मी सबसे ऊपर है.

- Advertisement -

बता दें कि जयंत इलाके में कोयला कबाड़ और डीजल के नाम पर अवैध वसूली हो रही है यह सब कोड वर्ड से होता है. पुलिसकर्मी अपना नाम छुपाने के लिए निकनेम रखे हैं वसूली के दौरान वह कोडवर्ड का इस्तेमाल करते हैं किसी पुलिसकर्मी का नाम सीआईडी तू किसी का नाम लकी तो किसी का नाम बल्ली रखा गया है ऐसे में यदि कोई वसूली से परेशान शख्स यदि ऑडियो कॉल रिकॉर्ड भी करता है तो पुलिसकर्मी की पहचान नहीं हो पाती. सूत्र बताते हैं कि जयंत चौकी की कमान संभालने के बाद वह वसूली के खेल को अंजाम देने के लिए यह पैंतरा अपनाया है. कहा तो यह भी जा रहा है कि अवैध वसूली के लिए पुलिस फिल्मी स्टाइल से काम कर रही है. Singrauli News

दरअसल सीएम शिवराज सिंह को शिकायत मिली थी कि मध्य प्रदेश के कई जिलों में पुलिस के द्वारा अवैध वसूली की जा रही है. जहां सीएम ने डीजीपी से लेकर सभी आईजी और जिलों के एसपी को निर्देश जारी किए हैं. भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति रहेगी अगर इसमें पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं तो इन पर सख्त कार्यवाही की जाए ऐसे पुलिस अधिकारियों की सूची तैयार कर भेजने के निर्देश दिए गए हैं. जिससे ऐसे पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई हो सके इसके बाद सिंगरौली जिले के जयंत चौकी के कई पुलिसकर्मी रडार पर आ गए हैं, जो कोयला कबाड़ डीजल सहित विवादित मामलों में पकड़कर या किसी अन्य तरह से डरा धमकाकर पैसा वसूलते हैं.

मंत्री के नाम पर आंखें तरेर चौकी प्रभारी !

जयंत चौकी इलाके में पुलिस कर्मियों निकले चर्चा का विषय बना हुआ है. सीआईडी बल्ली और लकी पूरे क्षेत्र में तांडव कर रहे हैं जिसके चलते ट्रांसपोर्ट सहित आम लोग परेशान हैं. सूत्र बताते हैं कि नए चौकी प्रभारी एक मंत्री के नाम पर आला अधिकारियों को भी आंखें तरेर रहे हैं फिर आम लोगों की क्या औकात कि उनसे हिमाकत कर सके. हालात ये हैं कि अब लोग आने वाले समय में चौकी प्रभारी की शिकायत ना केवल विभागीय अधिकारियों से करेंगे बल्कि प्रभारी मंत्री से भी करने की बात कही जा रही है. Singrauli News

यह भी पढ़े — Singrauli news: घर के आंगन से 8 वर्षीय मासूम को उठा ले गया आदमखोर तेंदुआ,दहशत का माहौल

यह भी पढ़े — Singrauli के बेटे ने क्लैट में लहराया परचम,177 रैंक लाकर जिले का बढ़ाया मान

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular