Friday, March 29, 2024
HomeMadhya Pradeshsingrauli news: सब राजन के राजा,तुम हो सब राजन के राजा  

singrauli news: सब राजन के राजा,तुम हो सब राजन के राजा  

- Advertisement -

singrauli news: सिंगरौली। सिखों के 10वें ( 10th of the Sikhs ) और अंतिम धर्म गुरु गोबिंद सिंह  की जयंती आज सिंगरौली गुरुद्वारे ( By Singrauli Guru ) में केंद्रीय रूप से मनाई गई। 

- Advertisement -

शौर्य, साहस और वीरता के प्रतीक एवं खालसा पंथ ( Khalsa sect ) के संस्थापक साहब गुरु गोविंद सिंह  ( Guru Gobind Singh is the founder of Khalsa Panth ) महाराज के 356 वीं प्रकाश पर्व पर सिंगरौली स्थित गुरुद्वारे को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य पर पूर्व ( On the occasion of Prakash Parv ) में ही गुरुद्वारे साहिब में कार्यक्रम चालू हो ( The program is going on at Gurudwara Sahib ) गए थे। जिसमें 7 दिवस  5 जनवरी तक सुबह प्रभात फेरी निकाली गई. singrauli news

जिसके बाद 5 जनवरी को सुबह 9 से श्री अखंड पाठ साहिब आरंभ हुआ इसकी समाप्ति आज शनिवार को सुबह 9 बजे गुरुद्वारे में की गई. singrauli news

singrauli news: जनवरी में सिंगरौली में उड़ेगा सीएम शिवराज का हेलीकॉप्टर, कलेक्टर अरुण कुमार परमार ने किया निरीक्षण

singrauli news: सब राजन के राजा,तुम हो सब राजन के राजा  
photo by google

singrauli news: सिंगरौली। सिंगरौली जिले में बन रही  हवाई पट्टी ( An airstrip is being built in Singrauli district ) की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तैद दिखाई दे रहा है. बताया जाता है कि जनवरी में सीएम शिवराज सिंह चौहान ( CM Shivraj Singh Chouhan ) उद्घाटन भी करने वाले हैं. जिसको लेकर कलेक्टर अरुण कुमार परमार ( Collector Arun Kumar Parmar ) ने निरीक्षण करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि तत्काल निर्माण कार्य ( immediate construction work ) को शीघ्र पूर्ण किया जाए.

बता दें कि कलेक्टर अरूण कुमार परमार ने सिंगरौलिया ( Collector Arun Kumar Parmar Singraulia ) स्थिति हवाई पट्टी का अवलोकन किये एवं चल रहे निर्माण कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी को दिये. कलेक्टर ने प्रशासनिक भवन सहित हवाई पट्टी से विस्थापित व्यक्तियो से मुलाकात कर उपस्थित अधिकारियो को निर्देश दिये कि विस्थापित परिवारो को आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराये. singrauli news

उन्होने तेलाई मोड़ से निर्माणाधीन सड़क का भी अवलोकन किये और मौके पर उपस्थित एमपीआरडीसी के अधिकारी को निर्देश दिये कि निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करे. singrauli news

भ्रमण के दौरान अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन, संयुक्त कलेक्टर राजेश शुक्ला, आयुक्त नगर निगम पवन सिंह, तहसीलदार प्रीति सिकरवार, कार्यपालन यंत्री नगर निगम व्हीपी उपाध्याय सहित सहायक महाप्रबंधक एमपीआरडीसी समीर गोहर, पूर्व पार्षद रजनीश पाण्डेय आदि उपस्थित रहे. singrauli news

singrauli news: सब राजन के राजा,तुम हो सब राजन के राजा  
photo by me

यह भी पढ़े — urfi javed: बेशर्म रंग पर उर्फी ने बेशर्मी की सारी हदें की पार, दिखाया सब कुछ

यह भी पढ़े — Underworld Don : अंडरवर्ल्ड डॉन के साथ इन 5 एक्ट्रेस का रहा सम्बंध, नंबर 1 ने खूब बंटोरी थी सुर्खियां

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular