Monday, April 15, 2024
HomeMadhya PradeshSingrauli news: बरगवां स्थित कोलयार्ड में मिलावटी कोयले का खेल जारी !सिंडीकेट...

Singrauli news: बरगवां स्थित कोलयार्ड में मिलावटी कोयले का खेल जारी !सिंडीकेट ललितपुर पावर हाउस को आये दिन करोड़ों रूपये का लगा रहा चूना 

- Advertisement -

Singrauli news – सिंगरौली 3 दिसम्बर। बरगवां स्थित कोलयार्ड में मिलावटी कोयले के कारोबार का खेल व्यापक पैमाने(wide scale) पर चल रहा है। कोलयार्ड(collyard) में तैनात रेलवे प्रोटेक्शन के जवान बेसुध हैं। कोलयार्ड (collyard) में सक्रिय सिंडीकेट ललितपुर पावर हाउस को आये दिन करोड़ों रूपये का चूना लगाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

Singrauli news – वहीं संबंधित अमला कोल माफियाओं को अवैध कारोबार के लिए खुला संरक्षण दे दिया है।गौरतलब हो कि बरगवां कोलयार्ड(collyard) में मिलावटी कोयले का कारोबार व्यापक पैमाने पर चल रहा है। सूत्र बता रहे हैं कि यहां से कोयला ललितपुर पावर हाउस में मालगाड़ी के माध्यम से परिवहन कराया जा रहा है।

- Advertisement -

किन्तु सूत्रों का कहना है कि इस दौरान कोलयार्ड(collyard) में ब्लैक डायमण्ड(black diamond) का खेल व्यापक पैमाने पर चल रहा है। आस-पास के कथित स्टोन क्रेशरों (stone crushers)से भस्सी एवं डस्ट का परिवहन कराकर मिलावटी का खेल खूब चल रहा है। इस खेल में एक नहीं कई कारोबारी हैं। जिन्हें संबंधित विभाग (Relevant departments)के मातहत वरिष्ठों का संरक्षण मिला हुआ है। 

Singrauli news – मिलावटी कोयले का कारोबार आज से नहीं काफी दिनों से चल रहा है और इसकी जानकारी आरपीएफ अमले को भी है। किन्तु इनकी चुप्पी साधकर अंजान बने रहना कई सवालों को जन्म दे रहा है। कोलयार्ड में कोयले के लोडिंग कराये जाने का जिम्मा गोदावरी कंपनी को है।

इस कंपनी से जुड़े कथित लोग नकली कोयला को असली बनाकर रैक के माध्यम से ललितपुर पावर हाउस के लिए लोडिंग करा दे रहे हंै। रैक में दो-चार टन नहीं बल्कि सैकड़ों टन भस्सी एवं डस्ट मिलाने का खेल चल रहा है और उसके एवज में असली कोयले की सप्लाई गुप चुप तरीके से कहीं और कर दी जा रही है। 

Singrauli news – सूत्र तो यहां तक बता रहे हैं कि असली कोयला कोलयार्ड में पहुंचता भी नहीं है। रास्ते से ही इधर-उधर कर दिया जा रहा है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पा रही है। लेकिन आरोप है कि कोलयार्ड बरगवां में ब्लैक डायमण्ड का खेल व्यापक पैमाने पर किया जा रहा है और इस खेल में कईयों के शामिल होने के नाम सामने आ रहे हैं।

फिलहाल बरगवां कोलयार्ड में मिलावटी कोयले के अवैध कारोबार को लेकर गोदावरी कंपनी की भी जमकर किरकिरी हो रही है और कंपनी की विश्वसनीयता पर भी तरह-तरह के सवाल खड़े किये जा रहे हैं। चर्चाओं के मुताबिक यदि गोदावरी कंपनी अवैध कारोबार में लिप्त नहीं है तो कोलयार्ड परिसर में डस्ट,भस्सी का परिवहन कौन करा रहा है?

कृष्णशिला रेलवे साइडिंग पर जप्त हुआ था लाखों टन कोयला-Singrauli news

सीमावर्ती शक्तिनगर के कृष्णशीला रेलवे साइडिंग पर जुलाई महीने के आखिरी सप्ताह में शक्तिनगर पुलिस ने 32 बीघा में  फैले तकरीबन 10 लाख टन कोयला जप्त किये जाने की कार्रवाई की गयी थी। जिसका मामला कोयला एवं ऊर्जा मंत्रालय नई दिल्ली तक पहुंचा था और उस दौरान थाने की पुलिस ने दिखावे के लिए गहरे पानी में डण्डे पिटने का काम खूब की थी। लेकिन जप्त कोयले के मामले में कितना बड़ा एक्शन हुआ इसका आज तक नहीं पता चल पाया।

 सूत्र बता रहे हैं कि यह कोयला एनसीएल परियोजनाओं का था और कृष्णशीला रेलवे साइडिंग में कोयले के संग छाई की ढुलाई कराता रहा और यहां भी गोदावरी कंपनी का नाम भी सामने आया था। किन्तु जप्त कोयला व छाई को अपना बताने से एनसीएल प्रबंधन भी भागता नजर आया था। पुलिसिंग कार्रवाई के दौरान ऊर्जाधानी में व्यवस्था की देख-रेख व संभालने वाला बबलू भी भूमिगत हो गया था। यहां चारकोल रेल रैक से कृष्णशीला भेजवाने का काम करता आ रहा था.Singrauli news

ललितपुर थर्मल पावर का अमला भी अंजान – Singrauli news

सूत्र बता रहे हैं कि मिलावटी कोयले का खेल रेल रैक के माध्यम से ललितपुर थर्मल पावर में खपाया जा रहा है। आरोप लगाया जा रहा है कि रेलवे साइडिंग में कोयले के साथ-साथ के्रशर के खदानों से निकलने वाला मलबा व भस्सी का भी आस-पास भण्डारण कराया गया है। रेलवे साइडिंग पर भस्सी डम्प कराने की क्या आवश्यकता है। कहीं न कहीं दाल में काला है या पूरी दाल काली है। सवाल उठाया जा रहा है कि मिलावटी कोयला यदि ललितपुर पहुंच रहा है तो इसकी जांच परख वहां के प्रबंधन द्वारा क्यों नहीं की जा रही है यह एक बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है.Singrauli news

also read – Singrauli में प्रेम प्रसंग का अनूठा मामला – शादी के साल भर बाद भी प्रेमी को नहीं भुला पा रही प्रेमिका, पति पहुंचा थाने

Singrauli news: बरगवां स्थित कोलयार्ड में मिलावटी कोयले का खेल जारी !सिंडीकेट ललितपुर पावर हाउस को आये दिन करोड़ों रूपये का लगा रहा चूना 
photo by google

also read – Singrauli : जीजा ने पत्नी को मायके भेज साली की गला काटकर की थी निर्मम हत्या, यह रही बड़ी वजह

Singrauli news: बरगवां स्थित कोलयार्ड में मिलावटी कोयले का खेल जारी !सिंडीकेट ललितपुर पावर हाउस को आये दिन करोड़ों रूपये का लगा रहा चूना 
photo by mee
- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular