Saturday, April 13, 2024
HomeMadhya PradeshSingrauli News: अवैध रुप से संचालित क्लिनिको पर झोलाछाप कर रहे उपचार,...

Singrauli News: अवैध रुप से संचालित क्लिनिको पर झोलाछाप कर रहे उपचार, कार्यवाही करने से कतरा रहा महकमा

- Advertisement -

Singrauli News: शहर लेकर ग्रामीण अंचलो तक संचालित है फर्जी क्लिनिक, झोलाछाप कर रहे उपचार


Singrauli News: सिंगरौली। जिले में अवैध रुप से संचालित क्लिनिको (clinic) पर महकमा कार्रवाही करने से कतरा रहा है। बताया जा रहा है कि शहर से लेकर ग्रामीण अंचलो में सैकड़ो अवैध ऐसे क्लिनिक है जिन पर झोलाछाप (jholachhaap) पर मरीजो को भर्ती कर उपचार दे रहे हैं. लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की नजरें इस ओर इनायत नही हो रही है.

- Advertisement -


बताते चले कि इन अवैध क्लिनिको में झोलाछाप डॉक्टर (doctor) मरीजों को उपचार देने का कार्य कर रहे हैं। यहां तक ग्रामीणो अंचलो में प्रसव तक करा रहे हैं. लेकिन विभाग आंख मूंदकर सब देख रहा है. शहर से लेकर ग्रामीण अंचलो तक झोलाछाप डॉक्टर कुकुरमुत्ते की तरह अवैध क्लिनिक का संचालन कर रहे है. Singrauli News

जिला अस्पताल  के सहारे यहां अवैध रूप से क्लीनिक संचालित हो रहे हैं. सरकारी अस्पतालों में दवाओं का टोटा और डॉक्टरों की कमी बताकर मरीजों को इन अवैध क्लीनिकों पर भेजा जा रहा है. इससे अवैध क्लीनिकों की संख्या बढ़ती जा रही है। विभागीय सूत्रों की मानें तो जिले में सैकड़ो से अधिक क्लीनिक बिना पंजीकरण के संचालित हो रहे हैं। विभागीय अधिकारी जानते हुए भी अनजान बन रहे हैं. Singrauli News

क्लीनिक संचालन के लिए मप्र उपचर्या गृह तथा रूजोपचार संबंधी स्थापनाएं (रजिस्ट्रीकरण तथा अनुज्ञापन) अधिनियम 1973 एवं नियम 1997 के तहत ऑनलाइन पंजीयन का प्रावधान है लेकिन जिले में ज्यादातर क्लीनिक संचालक इस नियम का पालन नहीं कर रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि इसके अलावा बड़ी तादात में ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे डाक्टर भी हैं जिन्होंने आवेदन ही नहीं किया है क्योंकि वे दस्तावेज या मापदंडों को पूरा ही नहीं कर पाएंगे.

स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन द्वारा इस पर कार्रवाई नहीं करने से इनके हौसले बुलंद हैं। अब देखना यह है कि रजिस्ट्रेशन न कराने वालों के खिलाफ  स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई करता है या फिर इसी तरह से इनके रहमोकरम पर इसी तरह अवैध क्लिनिको का संचालन होता रहेगा.

 
नियमो को ठेंगा दिखा रहे क्लिनिक संचालक


शहर से लेकर ग्रामीण अंचलो तक संचालित हो रहे अवैध क्लिनिक संचालक कहें या झोलाछाप डॉक्टर सभी नियमो को ठेंगा दिखाकर अपनी दुकान चला रहे है। वे अपनी कमाई के लिए लोगों की जान जोखिम में डाल रहे हैं। लेकिन स्वास्थ्य महकमे को इससे कोई सरोकार नहीं दिख रहा। हर गांव में झोलाछाप डाक्टर अपनी क्लीनिक खुलेआम चला रहे हैं। शहरी क्षेत्रों में भी बिना लाइसेंस के कई क्लीनिक संचालित हो रहे हैं। यहां तक की फर्जी डिग्री के आधार पर भी लोगों का उपचार किया जा रहा है। लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों को जांच करने तक की फुर्सत नहीं है. Singrauli News


जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ रहा विभाग


जिले में संचालित हो रहे अवैध क्लिनिको पर स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई करने से कतरा रहा है। जबकि शहर से लेकर ग्रामीण अंचलो तक में सैकड़ो अवैध क्लिनिक संचालित है और कई मौतें भी हो चुकी है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग इन अवैध क्लिनिको पर कार्रवाही करने से पल्ला झाड़ रहा है। वजह,जो भी हो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की सह पर ही जिले में सैकड़ो से ज्यादा अवैध क्लिनिक संचालित हो रहे है और अवैध क्लिनिक चला रहे झोलाछापो को स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार का पूरा सरंक्षण मिला हुआ है. Singrauli News

यह भी पढ़े — Singrauli News: राहुल गांधी जी से मिले युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष

यह भी पढ़े — Singrauli News: भाजपा के शासन में जिले में बढ़ा है पुलिसिया अत्याचार-प्रवीण भाजपा के विधायक करा रहे ट्रांसफर व पोस्टिंग

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular