Thursday, April 25, 2024
HomeMadhya PradeshSingrauli News: दो कलेक्टर एक साथ,अरूण कुमार परमार ने पदभार संभाला,निवर्तमान कलेक्टर...

Singrauli News: दो कलेक्टर एक साथ,अरूण कुमार परमार ने पदभार संभाला,निवर्तमान कलेक्टर को दी गई भावभीनी विदाई

- Advertisement -

Singrauli News: सिंगरौली 9 नवम्बर। नवागत कलेक्टर अरूण कुमार परमार(Arun Kumar Parmar) ने बुधवार की सुबह करीब 11 बजे कलेक्टोरेट भवन(Collectorate Building) पहुंच  पदभार ग्रहण किया। इस दौरान निवर्तमान कलेक्टर राजीव रंजन मीना (Rajiv Ranjan Meena) ने उन्हें चार्ज दिया। तत्पश्चात  कलेक्टोरेट(Collectorate) के अधिकारी, कर्मचारियों ने नवागत कलेक्टर (New collector) का स्वागत करते हुए निवर्तमान कलेक्टर को भावभीनी विदाई दी गयी। 

- Advertisement -

नवागत कलेक्टर(collector) के सामने एक नहीं अनेकों चुनौतियां हैं। सबसे बड़ी चुनौती दफ्तरों में मची भर्रेशाही(Hierarchy), कमीशनखोरी, भष्ट्राचार(corruption) है। इन सब अहम बिंदुओं से निपटने के लिए नवागत कलेक्टर(collector) कौन सा कदम उठायेंगे सबकी नजर इन्हीं पर गड़ी रहेगी. Singrauli News

दरअसल पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव के संपन्न होने के बाद अनुमान लगाया जा रहा था कि कलेक्टर राजीव रंजन मीना का तबादला होगा। दोनों चुनावों में भाजपा की हुई फजीहत को लेकर चर्चाएं अभी भी चल रही हैं कि खण्ड एवं जिला प्रशासन की ढुलमूल रवैया के साथ-साथ कई  दफ्तरों में मची भर्रेशाही, रिश्वतखोरी का खामियाजा भुगतना पड़ा है। आम जनता रिश्वतखोरी से त्रस्त हो चुकी है और अपना गुस्सा पंचायत एवं नगरीय निकाय के चुनाव में दिखा भी दिया है। इन दोनों चुनावों में भाजपा को करारा झटका लगा है। तभी से मांग की जा रही थी कि लंबे अर्से से पदस्थ अधिकारियों का जब तक तबादला नहीं होगा तब तक जनता का गुस्सा बरकरार रहेगा. Singrauli News

इधर जिले के नवागत कलेक्टर अरूण कुमार परमार ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में पहुंचकर पदभार ग्रहण किये तथा वरिष्ट अधिकारियो के कलेक्टर द्वारा परिचय प्राप्त किया गया। स्थानांतरित कलेक्टर राजीव रंजन मीना के विदाई एवं जिले के नवागत कलेक्टर अरूण कुमार परमार के स्वागत समारोह का आयोजन कलेक्ट्रट सभागार में किया गया। इस अवसर पर जहा स्थानातरित कलेक्टर राजीव रंजन मीना के द्वारा जिले में किये गये कार्यो में अधिकारियों, कर्मचारियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया। वही आगे भी इसी तरह से कार्य करते रहने की अपेक्षा की गई। वहीं नवागत कलेक्टर ने अधिकारी, कर्मचारियो को संबोधित करते हुये कहा कि जिस तरह से पूर्व में एक टीम भावना के साथ कार्य कर रहे थे। मेरी आपेक्षा है कि आने वाले दिन में उसी टीम भावना के साथ कार्य कर जिले के विकास मे अपना सहयोग प्रदान करें. Singrauli News

स्वागत के दौरान अपर कलेक्टर डीपी बर्मन, एसडीएम ऋषि पवार, बीपी पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर राजेश शुक्ला, एसडीएम चितरंगी सम्पदा सर्राफ, जिला खनिज अधिकारी एके राय, डीडीए आशीष पाण्डेय, तहसीलदार रमेश कोल, प्रीति सिकरवार, डीएसओ पीसी चन्द्रवंशी, डीपीसी आरके दुबे, लोक सेवा प्रबंधक रमेश पटेल सहित अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे. Singrauli News

कलेक्टोरेट के इन दफ्तरों में मची है भर्रेशाही

कलेक्टोरेट भवन के कई दफ्तरों में रिश्वतखोरी के आरोप अभी से नहीं सालों लग रहे हैं।आरोप लगाया जा रहा है कि  उप पंजीयक के साथ-साथ नकल शाखा, महिला बाल विकास, सामाजिक न्याय विभाग, आबकारी विभाग, खाद्य विभाग सहित ऐसे कई दफ्तर हैं जहां बिना नजराना दिये कार्य नहीं होते हैं। सामाजिक न्याय विभाग दिव्यांगों के कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण के वितरण में हेर-फेर के आरोप लग ही रहे हैं तो वहीं उप पंजीयक दफ्तर भी सुर्खियों में है। यहां के कारनामे लगातार जगजाहिर हैं। इसके बावजूद जिला प्रशासन चुप्पी साध रखा है। अब नवागत कलेक्टर से इन विभागों पर शिकंजा कसने की लोगबाग उम्मीद कर बैठे हैं.

यह भी पढ़े — Madhuri Dixit ने संजय दत्त से फोन पर कहा, मत खोलो मेरे पुराने राज, ये थी बड़ी वजह!

यह भी पढ़े — नशे में टल्ली Poonam Pandey का नाइट क्लब का वीडियो हुआ वायरल,1 पल के लिए दिखा दी अपना प्राइवेट पार्ट

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular