singrauli news – सिंगरौली, प्रकृति व पर्यावरण की गोद में शाहजहां बाहर गांव बैठा हुआ है यहां का नजारा देख कर मन प्रफुल्लित (cheerful )हो जाता है वजह जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे क्योंकि यह गांव चारों तरफ से पेड़ पौधों से घिरा हुआ है यहां पर विभिन्न प्रकार की जड़ी बूटियों का केंद्र है रोग अंग्रेजी दवा पर विश्वास नहीं करते और जड़ी बूटियों से अपने मर्ज को ठीक कर देते हैं,
singrauli news – यह विहंगम दृश्य सिंगरौली जिले के देवसर विधानसभा क्षेत्र के लंघाडोल थाना क्षेत्र का साजा बार गांव है देखने में भले ही छोटा गांव है लेकिन यहां का वातावरण देखकर मन खुशनुमा हो जाता है यह इसलिए कह रहे हैं कि यहां जंगलों से घिरा यह गांव है, बारिश के दिनों में जब आसमान में बादल छा जाते हैं और बादलों का झुंड मनाने लगता है तो यहां का नजारा और चार चांद लगा देता है.singrauli news
यहां के स्थानीय लोग बताते हैं कि बीमारी यहां भी होती है लेकिन बीमारी का इलाज यहीं पर हो जाता है उसकी वजह ग्रामीणों ने बताया कि हम अंग्रेजी दवा पर विश्वास नहीं करते हैं, इस प्रकृति के गोद में विभिन्न तरह की जड़ी बूटियां हैं हमें सिर्फ पहचानने की जरूरत है यहां के लोग हर मर्ज की दवा इन जड़ी बूटियों से खोज लेते हैं और इलाज कर लेते हैं.singrauli news
इतना जरूर है कि इस क्षेत्र में मानी जॉनी कंपनियों का पदार्पण हुआ है जबसे एपीएमडीसी व अदानी कोल माइन इस क्षेत्र में आई है तब से प्रकृत पर कुछ प्रभाव पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है, क्योंकि इन कंपनियों के चलते पर्यावरण अब धीरे-धीरे असंतुलित होता जा रहा है.singrauli news
also read – Amazon Sale में बंपर डिस्काउंट, warranty के साथ आधी से कम कीमत पर मिल रहा Samsung TV, यह हैं ऑफर

also read – Side Effects of Arhar Dal – अरहर की दाल के साइड इफेक्ट जानिए इन तीन बीमारियों में जानिए अरहर की दाल के हानिकारक प्रभाव
