Tuesday, April 23, 2024
HomeMadhya Pradeshsingrauli news: सड़क सुरक्षा सप्ताह पखवाड़ा का हरी झंडी दिखाकर एएसपी ने...

singrauli news: सड़क सुरक्षा सप्ताह पखवाड़ा का हरी झंडी दिखाकर एएसपी ने किया शुभारंभ

- Advertisement -

singrauli news: सिंगरौली। सड़क सुरक्षा सप्ताह ( road safety week ) का आज बुधवार को पुलिस अधीक्षक परिसर ( Superintendent of Police Complex ) में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा ( Shiv Kumar Verma ) के द्वारा हरी झंडी दिखाकर सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर हरी झंडी दिखाने के बाद बाइक रैली निकाली गई। जहां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा ( Superintendent of Police Shiv Kumar Verma ) ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर कहा कि यह आयोजन 11 जनवरी से 17 जनवरी तक चलेगा। सड़क सुरक्षा सप्ताह ( road safety week ) का मुख्य उद्देश्य है कि आम जनता जागरूक हो, वाहन चलाने के दौरान यातायात नियमों का शत-प्रतिशत पालन करें ताकि दुर्घटनाओं से बच सके।

- Advertisement -

श्री वर्मा ने आगे कहा कि प्रदेश में घटित होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में सर्वाधिक मृत्यु तेज गति से वाहन चलाने के कारण घटित होती है वर्ष 2021 में तेज गति से वाहन चलाने पर कुल 36895 सड़क दुर्घटनाओं में 9541 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। एवं शहरी क्षेत्र की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्र में अधिक सड़क दुर्घटनाएं घटित हुई है। सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर सड़क दुर्घटनाओं ( Road accidents ) के प्रति आम जनता से अपील है कि यातायात नियमों का उल्लंघन न करें और सड़क पर पालतू पशुओं को आवारा न छोड़ें इसके अलावा नाबालिक बच्चों से बाहर बिल्कुल ना चलाएं और जिस वाहन को आप चला रहे हैं उस वाहन का बीमा अवश्य कराएं खतरनाक तरीके से बाहर न चलाएं ताकि आप सुरक्षित रहें और अपने परिवार की अच्छी तरीके से देखभाल कर सकें आप सुरक्षित रहेंगे तो आपका परिवार भी सुरक्षित रहेगा। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा ( Additional Superintendent of Police Shiv Kumar Verma ) और कोतवाली टीआई अरुण कुमार पांडे के द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के रथ को हरी झंडी दिखाते हुए रवाना किया गया जहां बाइक रैली एसपी ऑफिस होते हुए माजन मोड़ होकर बैढ़न ( Majan turned and sat down ) तक बाइक रैली निकाली गई. singrauli news

सीट बेल्ट व हेलमेट अवश्य पहने- टीआई

सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर कोतवाली की टीआई अरुण कुमार पांडेय ( Arun Kumar Pandey ) ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि सड़क यात्रा के दौरान हमेशा यातायात के नियमों का शत-प्रतिशत पालन करें क्योंकि प्रदेश में प्रतिवर्ष 50,000 सड़क दुर्घटनाएं हो रही है जिसमें से 12000 के करीब मौत का ग्राफ बढ़ रहा है यह बहुत दुखद है हम आप सबको यह संकल्प लेने की जरूरत है कि अगर दो पहिया वाहन चला रहे हैं तो हेलमेट अवश्य धारण करें और दोपहिया वाहन पर तीन सवारी बिल्कुल ना बैठा है, अगर चार पहिया वाहन चला रहे हैं तो सीट बेल्ट अवश्य पहने। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल ना करें और तेज गति से वाहन न चलाएं इसके अलावा रेड लाइट जंपिंग न करें ताकि आप सुरक्षित रहें. singrauli news

 पुलिस जवानों को दिलाई गई शपथ

सड़क सुरक्षा सप्ताह के शुभारंभ अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा ( Shiv Kumar Verma ) के द्वारा बाइक रैली में शामिल पुलिस के जवानों को शपथ दिलाते हुए कहां की हम सब इस बात की शपथ ले कि वाहन चलाने के दौरान यातायात नियमों ( Traffic rules ) का अवश्य पालन करेंगे। शपथ के दौरान कहां की हम तो खुद जागरूक होंगे साथ ही आम जनता को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक करेंगे ताकि सड़क सुरक्षा सप्ताह के आयोजन के उद्देश्य पर हम सफल हो सके इसलिए व्यापक तरीके से सड़क सुरक्षा का प्रचार प्रसार करना है. singrauli news

singrauli news: सड़क सुरक्षा सप्ताह पखवाड़ा का हरी झंडी दिखाकर एएसपी ने किया शुभारंभ
photo by me

यह भी पढ़े — Tridha Choudhury ने ब्लैक बिकनी में लोगों की उड़ाई नींद, एक्ट्रेस की हॉटनेस देख आपकी भी बढ़ जायेंगी धकड़ने, देखें वीडियो

यह भी पढ़े — singrauli crime news:चीखती रही, छोड़ने की भीख मांगती रही लेकिन दरिंदा दरिंदगी करता रहा, अब भागता फिर रहा !

यह भी पढ़े — Mouni Roy ने तोड़ी बोल्डनेस की सारी हदें, ब्लैक 2 पीस बिकिनी में लहरों के बीच कराया फोटोशूट

यह भी पढ़े — urfi javed: बेशर्म रंग पर उर्फी ने बेशर्मी की सारी हदें की पार, दिखाया सब कुछ

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular