Singrauli News People are getting upset for water due to disruption of water supply, the executive engineer asked for the answer from the contractor
Singrauli News : शिकायतों के बाद भी अधिकारी नही ले रहे सुध -उपभोक्ताओं ने कार्यपालन यंत्री से लगाई गुहार
Singrauli News : सिंगरौली – नगर निगम क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से लोग पानी के लिए हलकान है। नगर निगम क्षेत्र में वाटर सप्लाई का काम कर रही इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट इण्डिया लिमिटेड कंपनी अनुभवहीन कर्मचारियों के जिम्मे पानी की सप्लाई कर रही है.
अनुभवहीन कर्मचारियों के चलते पानी की सप्लाई बाधित हो रही है. जिससे उपभोक्ताओं को पानी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. उपभोक्ताओं ने नगर निगम कार्यपालन यंत्री को समस्या की जानकारी देते हुए निस्तारण की गुहार लगाई है. Singrauli News

बता दें कि नगर निगम क्षेत्र में इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट इण्डिया लिमिटेड ने जल प्रदाय योजना अंतर्गत नगर निगम से अनुबंध कर काम कर रही है लेकिन अनुबंध के मुताबिक इस योजना का संचालन एवं संधारण का कार्य नहीं किया जा रहा है बताया जा रहा है कि Also Read — Nora Fatehi का सुपर हॉट अवतार देख फैंस घायल, सेट के बाहर यूं बिखेरे जलवे
एक सप्ताह पूर्व इंटेक वेल में 03 मोटर जल गया है। जिससे क्षेत्र में जलापूर्ति बाधित है। वार्ड क्रमांक 41 गनियारी निवासी संजय शाह ने बताया कि पानी पिछले 2 दिनों से नहीं आया और तीसरे दिन आया तो जो प्रेशर होना चाहिए वह नहीं रहा. Singrauli News
शिकायत मिलने के बाद नगर निगम कार्यपालन यंत्री ने कंपनी प्रबंधन को पत्र लिख कर जवाब मांगा है पत्र में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि वर्तमान में आपके द्वारा अनुबंध अनुसार योजना के संचालन एवं संधारण (O&M) का कार्य संपादित किया जा रहा है। संचालन एवं संधारण कार्य को सुव्यवस्थित रुप से संचालित करने हेतु आपके द्वारा कार्य स्थल पर अनुभवी कर्मियों को नही रखे जाने के कारण आये दिन जल प्रदाय कार्य में व्यवधान उत्पन्न होता रहता है। जिससे आमजन द्वारा कई शिकायतें की जाती है. Singrauli News Also
विगत एक सप्ताह पूर्व इंटेक वेल में 03 मोटर जल गया है। जिससे क्षेत्र में जलापूर्ति बाधित है। शुद्ध पेयजल आपूर्ति व्यवस्था अत्यंत आवश्यक कार्य है, तथा सीधे तौर पर दैनिक दिनचर्या से जुडा हुआ विषय है, अधिक समय तक जलापूर्ति बाधित रहने से लॉ एण्ड आर्डर की स्थिति निर्मित हो सकती है. Singrauli News Also Read — Esha Gupta बाबा निराला के साथ जमकर करेगी मस्ती, जिसे देख फैन्स की निकल जायेगी आह
संचालन संधारण का कार्य देख रहे कर्मियों से इस सम्बन्ध में बात करने पर समाधान कारक जवाब न दिया जाकर टाल-मटौल का जवाब दिया जा रहा है। उक्त स्थिति अत्यंत आपत्तिजनक है। जलापूर्ति बाधित होने के सम्बन्ध में कलेक्टर महोदय द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की जाकर तत्काल सुधार कर जलापूर्ति बहाल कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये है. Singrauli News
अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि तत्काल क्षेत्र में जलापूर्ति बहाल करने हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें, अन्यथा अनुबंध के प्रावधानों के अधीन नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी आप स्वयं की होगी. Singrauli News