Sunday, April 14, 2024
HomeMadhya PradeshVindhyaSingrauli news: वसूली बाजों का ताण्डव,व्यापारी के घर में तोड़-फोड़-पत्थरबाजी-मारपीट, 2 दर्जन...

Singrauli news: वसूली बाजों का ताण्डव,व्यापारी के घर में तोड़-फोड़-पत्थरबाजी-मारपीट, 2 दर्जन के खिलाफ मामला दर्ज

- Advertisement -
- Advertisement -

Singrauli news: सिंगरौली 30 दिसम्बर। नगर परिषद् बरगवां में चुनाव के बाद से ही बाजार बैठकी के अवैध वसूली को लेकर विवादों में है। एसडीएम के रोक लगाये जाने के बावजूद वसूलीबाज गुण्डों ने आज शुक्रवार को बरगवां बाजार में जमकर ताण्डव किया। एक व्यापारी के दुकान में तोड़-फोड़, मारपीट करते हुए रफू चक्कर हो गये। जिसके विरोध में व्यापारियों ने पैदल मार्च कर वसूलीबाजों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। वहीं पुलिस भी वसूलीबाजों के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।


जानकारी के मुताबिक कल गुरूवार को बरगवां नगर बाजार में एक ट्रक सामग्री लेकर आया हुआ था। जहां परिवहन कर रहा था कि बाजार बैठकी के वसूलीबाज कुछ ठेकेदार के गुर्गे पहुंच एक व्यवसायी से बैठकी वसूल करने लगे। मना करने पर दोनों पक्षों के बीच हाथापाई, गाली-गलौज, धक्का, मुक्की भी हुई। मामला गरमाया और पुलिस तक पहुंच गया। वसूलीबाज व्यापारी पर एससी,एसटी एक्ट भी लगाने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगाने लगे। मौके पर बरगवां टीआई पहुंच दोनों पक्षों को बैठाकर मामले को शांत कराते हुए सुलह करा दिया। सूत्र बता रहे हैं कि व्यापारी पक्ष शांत हो गया।Singrauli news

बताते हैं कि दूसरा पक्ष वसूलीबाज टीआई के सामने हामी भर दिये, सहमति बन गई लेकिन रात में योजना बनाई और आज शुक्रवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे दो दर्जन से अधिक वसूलीबाज व आताताई लामबंद होकर कमल किशोर गुप्ता की दुकान पहुंच पत्थर, डण्डे से दुकान में हमला कर वहां मौजूद व्यापारियों के साथ मारपीट कर तोडफ़ोड़ एवं पत्थरबाजी शुरू कर दिये। करीब 10 मिनट तक वसूलीबाजों ने ताण्डव करते रहे। वहीं इस घटना की खबर जैसे ही पुलिस को मिली टीआई आरपी सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंच मोर्चा संभाल लिया। पुलिस के आने की खबर सुन योजनाबद्ध तरीके से पहुंचे आताताई व वसूलीबाज गुण्डे भाग खड़े हुए।Singrauli news

वसूलीबाजों के इस ताण्डव के खिलाफ नगर के सैकड़ों व्यवसायी दुकान बंद कर वसूलीबाजों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध करने लगे। मामला इतना गरमाया कि पुलिस को सामने आना पड़ा और काफी समझाईश के बाद व्यापारी कुछ हद तक मानने को तैयार हो गये। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने योगेश साकेत, दिनेश सहित करीब दर्जन भर से अधिक आरोपियों के विरूद्ध गंभीर धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है। वहीं उक्त घटना को लेकर नगर परिषद् के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के खिलाफ व्यापारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। स्थिति तनावपूर्ण है लेकिन नियंत्रण में हैं।Singrauli news


योजनाबद्ध तरीके से हुआ विवाद,व्यापारियों में आक्रोश
जानकारी के मुताबिक बाजार बैठकी के वसूलीबाजों ने व्यापारियों के साथ मारपीट करने के लिए रात से ही योजना बना रहे थे। वसूलीबाजों ने बैढऩ इलाके तक के अपने सहपाठियों को बरगवां बुलाया और वहां लामबंद होकर दुकानदार के यहां पहुंच पत्थरों से हमला करते हुए खिड़की,दरवाजों के काच फोड़ दिये गये। बरगवां बाजार में चर्चा है कि व्यापारियों में दहशत फैलाने के लिए इस तरह का ताण्डव किया। हालांकि यहां के व्यापारियों ने धैर्य का परिचय देते हुए गांधी गिरी के तहत आरोपियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग करने लगे हैं।Singrauli news


विधि संगत बाजार बैठकी वसूली कराने के निर्देश
वसूली को लेकर विवादों में घरी नवगठित नगर परिषद् बरगवां के अध्यक्ष उर्मिला देवी ने 27 दिसम्बर को एसडीएम देवसर को पत्र लिखकर बरगवां नगर परिषद् की बैठकी वसूली रद्द किये जाने के लिए मांग की थी। जिस पर एसडीएम देवसर ने गुरूवार को अध्यक्ष के पत्र का हवाला देते हुए दैनिक एवं साप्ताहिक बाजार बैठकी की वसूली पर रोक लगाने के लिए निर्देश जारी किया और पत्र में लिखा है कि नगर परिषद् बरगवां पार्षदों की बैठक बुलाकर बाजार बैठकी के संबंध में प्रस्ताव पारित कर विधि-संगत कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। इसके बावजूद ठेकेदार बाजार बैठकी वसूल कर रहे थे।Singrauli news:

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular